Chana Kharid 2023-24: देश में गेहूं की रिकॉर्ड खरीदारी की जा रही है. पिछले साल देश में जितनी खरीद हुई थी. उससे अधिक अभी तक हो चुकी है. वहीं, चना खरीद के मामले में भी भारत नया रिकॉर्ड बना रहा है. देश में अभी तक एमएसपी पर 1436435 मीट्रिक टन चने की खरीद की जा चुकी है. इतनी अधिक खरीद देख जहां केंद्र सरकार खुश है. वहीं अपने चने की बिक्री अच्छे दामों पर होती देख किसान भी खिलखिला उठे हैं. किसानों का कहना है कि

  


किसानों के खाते में पहुंचे 7663 करोड़ रुपये


किसानों के खाते में धनराशि लगातार भेजी जा रही है. किसानों के खाते में अभी तक 7663 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. केंद्र सरकार ने रबी सीजन 2023-24 के लिए चने का एमएसपी 5335 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. इसी दर पर देश मेें चना खरीद की जा रही है. 


सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के किसानों से खरीदा चना


नाफेड के स्तर से देश में चने की खरीद हो रही है. देश में नाफेड ने महाराष्ट्र के किसानों से सबसे ज्यादा चना खरीद की है. यहां किसानों ने 5.59 लाख टन चना बेचा है. दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश में 4.13 लाख टन चने की खरीदी की गई है. नाफेड गुजरात में 2.57 लाख टन चना खरीद चुका है. गुजरात तीसरे नंबर पर है. 


यूपी मेें बहुत कम हुई धान खरीद


ऐसा नहीं है कि चने की खरीद हर जगह अधिक हो रही है. कई राज्यों में इसकी खरीद बहुत कम हुई. उत्तर प्रदेश में 2547 टन चने की खरीद हुई है. वहीं, आंध्र प्रदेश में चने की खरीद 57052 टन हो गई है. कर्नाटक में चने की खरीद का आंकड़ा 73268 टन पहुंच गया है. अन्य कई राज्यों में चने का उत्पादन कम हुआ है. 


पिछले साल हुआ था इतना चना उत्पादन


केंद्र सरकार के रबी फसल सीजन वर्ष 2022-23 के लिए 136.32 लाख मीट्रिक टन चने का उत्पादन हुआ था. इस साल यह आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ा है. इससे केंद्र सरकार को खासी राहत मिली है. मध्य प्रदेश, राजस्थान महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य चने का उत्पादन करते हैं. 


ये भी पढ़ें: Wheat Procurement: देश में गेहूं की रिकार्ड खरीद, 195 लाख टन पहुंचा आंकड़ा, इन 3 राज्यों का विशेष योगदान