Subsidy Offer: महंगाई के दौर में घर पर ही उगाएं ताजी सब्जियां, शहर में 'छत पर बागवानी' के लिए 25,000 रुपये देगी सरकार
Subsidy for Terrace Garden:सरकार ने छत पर बागवानी योजना चलाई है, जिसके तहत पटना के शहरी क्षेत्र में सब्जी, फल और हर्बल प्लांट्स की गार्डनिंग को बढ़ाना देने के लिए सब्सिडी की सुविधा प्रदान कर रही है.
Chhat Par Bagwani Yojana: मंहगाई के दौर में आम जनता के लिए गुजर-बसर करना मुश्किल होता जा रहा है. खेती में बढ़ते नुकसान के कारण खाने-पीने की चीजें तक महंगी होती जा रही हैं. खासकर रोजाना वाली सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में अब शहरों में लोगों को सब्जियों की बागवानी करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि घर पर ही सस्ती और ताजी सब्जियां मिल पाएं.
शहर के ज्यादातर लोगों को घर पर बागवानी करने का शौक होता है, लेकिन अब इस शौक से फायदा कमाने के लिए सरकार 25,000 रुपये दे रही है. जी हां, बिहार सरकार ने छत पर बागवानी योजना (Chhat Par Bagwani Yojana) चलाई है, जिसके तहत पटना के शहरी क्षेत्र में सब्जी, फल और हर्बल प्लांट्स की गार्डनिंग को बढ़ाना देने के लिए सब्सिडी (Subsidy for Terrance Gardening) की सुविधा प्रदान कर रही है.
छत पर बागवानी योजना
बिहार सरकार ने पटना जैसे शहरी क्षेत्र के लिए छत पर बागवानी योजना चलाई है. इस योजना के तहत मकान की छत या खुले स्थान पर सब्जियों की जैविक खेती करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. इसके लिए 300 वर्ग फीट में गार्डन बनाने के लिए 50,000 रुपये इकाई लागत रखी गई है. इस पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी यानी 25,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. इस बीच बाकी 25,000 रुपये का खर्च खुद लाभार्थी को उठाना पड़ेगा. छत पर बागवानी योजना के तहत घर या निजी आवास में 2 गार्डन यूनिट और शिक्षण संस्थान या सार्वजिक स्थान पर 5 गार्डनिंग यूनिट लगा सकते हैं.
इन चीजों के लिए मिलेगा पैसा
छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम (3) से लेकर ऑर्गेनिक गार्डनिंग किट (2) , फ्रूट बैग (6) , राउंड स्पिनच ग्रोइंग बैग (5), ड्रेन सेल (120 फीट), फल के पौधे (6), सैंपलिंग ट्रे (40), हैंड स्प्रेयर (1), खुरपी (1) और ड्रिप सिस्टम लगाने के लिये आर्थिक मदद दी जायेगी.
पटना जिला के शहरी क्षेत्र के लिए छत पर बागवानी योजना। @KumarSarvjeet6 @saravanakr_n @HorticultureBih @dm_patna @IPRD_Bihar pic.twitter.com/4kkbnWjbPO
— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) October 26, 2022
इन पौधों के साथ करें गार्डनिंग
छत पर बागवानी योजना के तहत शहरी इलाकों में सब्जियों के लेकर फल और हर्बल प्लांट्स की बागवानी करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है.
- सब्जियों में बैंगन, टमाटर, गोभी, मिर्च, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी, कद्दूवर्गीय सब्जी आदि की बागवानी कर सकते हैं.
- फलदार पौधों में अमरूद, कागजी, नींबू, रेड लेडी पपीता, आम्रपाली आम, अनाज और अंजीर की गार्डनिंग कर सकते हैं.
- औषधीय पौधों में घृत कुमारी, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास और अश्वगंधा की गार्डनिंग करने के लिये सब्सिडी दी जायेगी.
यहां करें आवेदन
छत पर बागवानी योजना के तहत गार्डन के रख-रखाव के लिए लाभार्थी या आवेदक ही जिम्मेदार होगा. सभी नियमों और शर्तों के आधार पर छत पर बागवानी योजना का लाभ लेने के लिये बिहार बागवानी विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. यहां होम पेज खुलते ही छत पर बागवानी योजना - आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां ठीक तरह से भरने के बाद सब्मिट कर दें.
- छत पर बागवानी योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नंबर- 9431818936 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
- किसान चाहें तो अपने जिले के निदेशक उद्यान- सह-मिशन निदेशक, राज्य बागवानी मिशन, पटना (बिहार) से भी जानकारी ले सकते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! सिंचाई के लिए सोलर पंप की खरीद पर 90% तक सब्सिडी, 10% खर्च बचाने के लिए अपनाएं ये तरीका