Hen Farming: मुर्गी पालकों के लिए राहत, मुर्गियों पर कहर बनकर नहीं टूटेगा फ्लू और संक्रमण, नए साल में आने वाली है ये वैक्सीन
हेस्टर बायोसाइंसेस लिमिटेड मुर्गियों को फ्लू और संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन विकसित कर रही है. परीक्षण में वैक्सीन को लेकर अच्छे नतीजे सामने आए हें. अगले साल यह वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी.
Vaccine For Hen: मुर्गी कारोबार बड़ा मुनाफे वाला सौदा है. केंद्र और राज्य सरकार भी मुर्गी पालन पर सब्सिडी देती हैं. लेकिन मुर्गी कारोबार से जुड़े लोगों के सामने सबसे बड़ा संकट यही है कि फ्लू या किसी तरह इन्फेक्शन फैलने पर मुर्गियां जान गंवा देती हैं. इससे पोल्ट्री कारोबारी को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है. इसी से राहत देने के लिए एक नई वैक्सीन इजाद की जा रही है. इस वैक्सीन से मुर्गी पालकों को खासी राहत मिलेगी.
H9N2 स्ट्रेन से खत्म होगा फ्लू और इन्फेक्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेस्टर बायोसाइंसेस लिमिटेड मुर्गियों को फ्लू और संक्रमण से बचाने के लिए कम रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा (H9N2 स्ट्रेन) निष्क्रिय टीका डेवलप करने पर काम कर रही है. संस्थान ने वैक्सीन का उत्पादन कमर्शियली करने के लिए और स्वदेशी रूप से विकसित तकनीक लेने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान के साथ एक समझौता किया है.
6 महीने तक बढ़ा देगा इम्यून सिस्टम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी संस्था एग्रीनोवेट का कहना है कि बनाई जा रही वैक्सीन ने लैब में बांझपन, सेफ्टी और इफेक्टिवनेस से संबंधी परीक्षण पास कर लिए हैं. इस वैक्सीन की खास बात यह होगी कि 6 महीने तक मुर्गियों के इम्यून सिस्टम को बढ़ा देगा. इस दौरान किसी तरह का संक्रमण और फ्लू मुर्गियों पर अटैक नहीं कर सकेगा.
2023 के अंत तक मार्केट में होगी वैक्सीन
वैक्सीन बनाने पर काम तेजी से चल रहा है. साथ ही वैक्सीन को बाजार में लाने के लिए जो भी जरूरी शर्तें हैं. सभी को पूरा किया जा रहा है. वैक्सीन निर्माताओं का कहना है कि हेस्टर 2023 के अंत तक वैक्सीन को मार्केट में उतार देगा. लोग आसानी से खरीदारी कर सकेंगे.
समझौते पर 27 दिसंबर को किए हस्ताक्षर
27 दिसंबर को हिमांशु पाठक, महानिदेशक (डीजी), आईसीएआर, प्रवीण मलिक, सीईओ, एग्रीनोवेट इंडिया, अनिकेत सान्याल, निदेशक, एनआईएचएसएडी, और राजीव गांधी, सीईओ और एमडी, हेस्टर की उपस्थिति में बैठक हुई थी. बैठक में ही समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. हेस्टर की प्लानिंग इस वैक्सीन को केवल भारत के अलावा अपफ्रीकी और अन्य एशियाई देशों में बेचने की प्लानिंग है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.