Government Scheme In Rajasthan: केंद्र और राज्य सरकारें खेतीबाढ़ी में किसानों का सहयोग कर रहे हैं. महिला हो या पुरुष किसान, सभी को उन्नत बनाने के लिए सरकारों के स्तर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. राजस्थान सरकार भी खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं. खेती में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से पहल की जा रही है. 


मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना


महिला किसानों के हित के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना संचालित की है. योजना के तहत राज्य सरकार महिला किसानों को सशक्त और उन्नत बना रही है. राज्य सरकार योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में अच्छी गुणवत्ता वाले बीज की मिनीकिट का वितरण करेगी. ये सभी बीज हाइब्रिड क्वालिटी के होंगे. 


इन फसलों के मिलेंगे बीज


महिला किसानों की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने नव वर्ष पर पहल की है. मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में मूंग, उड़द, सरसों, मोठ, जई, ज्वार और बाजरा के बीजों का मिनीकिट का वितरण किया जाएगा. 


फ्री बीज पाने के लिए ये है पात्रता


योजना का लाभ केवल महिलाओं को मिलेगा. इसके लिए राज्य की महिला किसान पात्र हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति व जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिला किसानों को वरीयता दी जाएगी. परिवार में भले ही जमीन पिता, ससुर या पति और अन्य किसी के व्यक्ति के नाम है. तब भी महिला किसान बीज मिनीकिट ले सकती है. एक महिला को केवल एक मिनीकिट का पैकेट दिया जाएगा. 


टोल फ्री नंबर पर ले सकते हैं मदद


योजना का लाभ पाने के लिए महिला किसान को कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना होगा. अधिकारी बीज वितरण संबंधित समस्याओं का निदान करेंगे. इसके अलावा टोलफ्री नंबर 1800-180-1551 पर भी जानकारी ली जा सकती है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें:- आपको 'मिलेट्स का बादशाह' बना देगा ये शानदार बिजनेस आइडिया, शुरुआती फंडिंग के लिए सरकार से मिल जाएगा पैसा