Animal chocolate helps to improve Milk Production: साफ-सफेद दूध उत्पादन (White & Pure Milk Production) के साथ पशुओं का बेहतर स्वास्थ्य (Healthy Cattles)ही सफल पशुपालन व्यवसाय (Animal Husbandry)  की निशानी है, इसलिये पशुपालक भी इन दोनों चीजों को हासिल करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. इसके लिये पशुओं को पोषक दाना, हरा चारा (Green fodder) और तेल की खलियां (Oil Seed Cakes) भी खिलाई जाती हैं, लेकिन बाजार में इन सभी सामानों के दाम काफी ज्यादा होते हैं, जिन्हें हमेशा पशुओं के लिये उपलब्ध करवाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. 


ऐसी स्थिति भारतयी वैज्ञानिकों ने पशुओं के लिये पोषण से भरपूर चॉकलेट (UMMB Cattle Chocolate) का आविष्कार किया है, जिसकी मदद से पशुओं को सही पोषण मिलेगा और वे अधिक दूध भी दे पायेंगे. 




ये है यूएमएमबी पशु चॉकलेट
डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) करने वाले पशुपालकों के बीच ये चॉकलेट काफी फेमस हो रही है. ये गाय और भैंस के साथ-साथ दुधारु पशुओं में दूध देने की क्षमता को बढ़ाती है और कमजोर पशुओं को फुर्ती भी प्रदान करती है. 



  • यूएमएमबी चॉकलेट को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली ने विकसित किया है, जो साधारण दुधारु पशुओं के साथ ब्यांत के मवेशियों की सेहत का भी ख्याल रखती है. 

  • ये चॉकलेट सिर्फ जुगाली करने वाले पशुओं के लिये डिजाइन की गई है. इन पशुओं को ये चॉकलेट खिलाने पर दूध उत्पादन में बढोत्तरी और दूध की क्वालिटी भी बेहतर बनती है. 




यूएमएमबी चॉकलेट की खासियत 
ये कोई साधारण चॉकलेट नहीं है, बल्कि इसमें सरसों की खल, कैल्शियम, जिंक, नमक, कॉपर, मैग्निशियम और चोकर आदि खनिज पदार्थ भी मौजूद है. इससे पशुओं की पाचन क्षमता (Cattles Digestion) भी मजबूत होती है और उनमें भूख बढ़ती है.



  • अकसर कई पशु पोषण और नमक की कमी के कारण दीवार और जमीन चाटते रहते हैं. इन सभी समस्याओं वाले पशुओं को ये चॉकलेट सभी जरूरी पोषक तत्व प्रदान करती है, जिससे पशुओं में कमजोरी ना बढे़. 

  • प्रोटीन की मात्रा (Protein for Cattles)  से भरपूर ये चॉकलेट पशुओं को तंदुस्त बनाकर उनकी इम्यूनिटी बढ़ाती है, जिससे लंबे समय तक पशु सेहतमंद (Healthy Dairy Animal)रहते हैं.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Dairy Farming: झरने सा बहेगा दूध, गाय-भैसों को खिलायें ये वाला हरा चारा


Dairy Farming: पशुओं से मिलेगा साफ-सफेद दूध, पशु आहार से लेकर साफ-सफाई तक अपनायें ये खास टिप्स