Crop Damage Due to Rain: खरीफ सीजन में बाढ़, बारिश और सूखा ने किसानों की फसलों को खूब नुकसान पहुंचाया. लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई थी. किसानों को उम्मीद थी कि रबी सीजन में फसलें अच्छी हो जाएंगी. इनकम अच्छी हो जाएगी. लेकिन इस बार बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. अलग अलग राज्यों में किसान मुआवजे के लिए केंद्र और राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं. पंजाब में किसानों को खासा नुकसान हुआ था. अब पंजाब सरकार से राहत भरी खबर सामने आई है. यहां किसानों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. 


पंजाब में 14 लाख हेक्टेयर हुई फसल बर्बाद


पंजाब मेें फसल बर्बादी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां 14 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है. राज्यसभा सांसद राघव चडढा ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि पंजाब मेें बारिश से किसानों की फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है. यहां 14 लाख हेक्टेयर में फसल बर्बाद हुई है. राज्य सरकार किसानों की मदद कर रही है. किसानों को तुरंत मदद की जरूरत है. उन्हें मुआवजा दिलाया जाए.    


केंद्रीय मंत्री को भेजे खराब फसल के सैंपल


पंजाब सरकार किसानों को मुआवजा देने में तत्परता दिखा रही है. किसानों ने राज्य सरकार से कहा है कि उनकी फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भी दी जाए. लिहाजा सांसद चड्ढा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल के सैंपल भी भेजे हैं. सांसद ने पंजाब के विभिन्न गांवों का दौरा कर फसलों की स्थिति देखी है. 


पंजाब सरकार देगी 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा  


पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि किसानों को मुआवजे के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. जल्द ही किसानों के खाते में धनराशि पहुंचने वाली है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि पंजाब सरकार बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को वैशाखी पर 15,000 रुपये प्रति एकड़ की दर मुआवजा राशि देगी. यानि 14 अप्रैल को वैशाखी के दिन किसानों के खाते में धनराशि पहुंच जाएगी. सीएम मान ने कहा कि बारिश से किसानों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है. वह खुद भी किसानों को चेक देंगे. 



यह भी पढ़ें:- किसानों के लिए सुनहरा मौका...कृषि से जुड़े इन बिजनेस के लिए सरकार दे रही आर्थिक मदद, पढ़ें डीटेल्स