Crop Cultivation In India: देश में अनाज का संकट पैदा नहीं होगा. रबी फसलों की खूब बुवाई की जा रही है. केंद्र सरकार के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं. उनसे आने वाले दिनों में अनाज की कोई दिक्कत नहीं होगी. केंद्र सरकार ने हाल में चालू रबी सत्र में रबी फसलों की बुवाई के आंकड़े जारी किए हैं. गेहूं, धान, मोटा अनाज समेत अन्य फसलों का रकबा देश में बढ़ा है. किसान अभी देश में रबी फसलों की बुवाई कर रहे हैं. बंपर बुवाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले साल इसी समय तक 457.80 लाख हेक्टेयर में रबी पफसलों की बुवाई हो गई थी. इस साल यह बढ़कर 526.27 लाख हेक्टेयर हो गया है।


गेहूं बुवाई का रकबा 50 लाख हेक्टेयर से अधिक बढ़ा
रबी सीजन की फसलों की बुवाई अक्टूबर से शुरू होती है. इनका कटान मार्च-अप्रैल में होता है. चालू रबी सत्र में गेहूं बुवाई का रकबा 25 प्रतिशत बढ़ गया है. यह पिछले सीजन में इसी समय तक 203.91 लाख हेक्टेयर था. अब यह 255.76 लाख हेक्टेयर हो गया है. गेहूं के बुवाई क्षेत्र में वृद्धि एग्रीकल्चर इकॉनमिक ग्रोथ के लिए अच्छा इंडीकेशन है. फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) में घरेलू उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले घटकर 10 करोड़ 68.4 लाख टन रह गया था.


अन्य फसलों के रकबे की स्थिति ये रही
केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर तक जो आंकड़े जारी किए हैं. उसके अनुसार, धान का रकबा 10.42 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 11.86 लाख हेक्टेयर हो गया है. दलहन बुवाई की स्थिति देखें तो इस साल 127.07 लाख हेक्टेयर में दलहन बोई जा चुकी है. जबकि इसी अवधि तक पिछले साल 123.77 लाख हेक्टेयर दलहन बोई गई थी. चने का रकबा 87.28 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 89.42 लाख हेक्टेयर हो गया है. मोटे अनाज के रकबे में करीब 4 लाख हेक्टेयर का इजाफा हुआ है. पिछले साल यह 32.05 लाख हेक्टेयर था. इस साल यह 36.39 लाख हेक्टेयर हो गया है. 


तिलहन का आंकड़ा ये रहा
तिलहन को खाद्यान्न श्रेणी में नहीं रखा जाता है. इस साल तिलहन का रकबा 95.19 लाख हेक्टेयर हो गया है. जबकि पिछले साल यह 87.65 लाख हेक्टेयर था. सरसों रबी सत्र की प्रमुख तिलहन फसल है. इसका एरिया बढ़कर 80.78 लाख हेक्टेयर से 87.95 लाख हेक्टेयर हो गया है. 


राज्यों में ये रहे फसल बुवाई के हाल 
केंद्र सरकार ने फसल बुवाई का राज्यवार भी आंकड़ा जारी किया है. उत्तर प्रदेश में 20.09 लाख हेक्टेयर, मध्य प्रदेश 13.48 लाख हेक्टेयर, राजस्थान 5.32 लाख हेक्टेयर, गुजरात 2.61 लाख हेक्टेयर, महाराष्ट्र 2.43 लाख हेक्टेयर, बिहार 2.24 लाख हेक्टेयर, पंजाब 1.32 लाख हेक्टेयर और हरियाणा 1.28 लाख हेक्टेयर में रबी की बुवाई हुई है. इन राज्यों में पिछले साल की अपेक्षा इस साल रबी फसलें अधिक बोई गई हैं. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



यह भी पढ़ें: कश्मीर वाले ट्यूलिप अब गमले में भी उगा सकते हैं, यहां जानें घर को गुलजार बनाने का पूरी तरीका