Crop Damage: बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि का कहर... यूपी, बिहार में कई फसलें हुई बर्बाद
उत्तर प्रदेश, बिहार में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का असर फसलों पर देखने को मिल रहा है. यूपी, बिहार में आम, लीची, टमाटर समेत अन्य कई फसलें बर्बाद हो गई हैं.
Crop Damage Due to Rain: बेमौसम बारिश से किसानों का फसली नुकसान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में गेहूं और सरसों की फसल को खासी क्षति पहुंची है. मौसम की मार से किसान कराह रहा है. रबी सीजन की फसलों से किसानोें को कमाई की उम्मीद थी. मगर मौजूदा हालातों को देखते हुए किसानों को फायदा होता नहीं दिख रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार से कई फसलों को लेकर चिंताजनक खबरें सामने आई है. यहां फसलें बर्बाद हो गई हैं.
यूपी, बिहार में टमाटर की फसलें बर्बाद
उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले कई दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है. हालांकि मौसम ठंडा होने से जहां आम जन को राहत मिली है. वहीं, बारिश ने किसानों को बेहाल कर दिया है. यूपी, बिहार में अधिक बारिश होने के कारण टमाटर की फसलें बर्बाद हो गई हैं. इससे मंडी में आने वाली टमाटर की आवक बहुत अधिक कम हो गई है. किसान मौसम विभाग पर नजर बनाए हुए हैं.
दो दिन बिगड़ सकता है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले दो दिन तक मौसम साफ नहीं रह सकता है. इस दौरान तेज बारिश और आंधी आने से फसल बचाए रखने के लिए सलाह दी गई है, साथ ही पशुपालकों को कहा गया है कि यदि तेज आंधी और बारिश महसूस हो तो पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांध दें.
अन्य कई फसलों को नुकसान
बेमौसम बारिश से केवल टमाटर की फसलों को नुकसान पहुंचा है. लौकी और बागवानी फसलें भी बर्बाद हुई हैं. आंधी बारिश के कारण आम, लीची के पेड़ गिर गए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इसी तरह से आंधी, वर्षा चलती रही तो आम और लीची के उत्पादन पर इसका असर पड़ ससकता है. उत्तर प्रदेश में भी तेज बारिश, हवाओं का असर देखने को मिल रहा है. ओलावृष्टि से प्याज, लौकी, फिंडी और आम की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. वहीं, किसानों ने फसल नुकसान के एवज में राज्य सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Scheme: खाते में 14 वीं किस्त पहुंचेगी या नहीं? किसान भाई फटाफट ऐसे अपना नाम चेक कर लें