Crop Damage: इस राज्य में बारिश ने मचाई तबाही... आम, प्याज और नींबू की फसल बर्बाद
महाराष्ट्र में बहुत तेज बारिश दर्ज की गई है. हजारों हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई है. इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा है. किसानों ने सरकार से मदद मांगी है.
Crop Damage In Maharashtra: देश में पिछला खरीफ सीजन और मौजूदा रबी सीजन किसानों के लिए अच्छा नहीं रहा है. इस साल मार्च के महीने में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों का पूरा गणित बिगाड़ दिया. किसानों को इस बारिश से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. अब मार्च के बाद भी महाराष्ट्र में तेज बारिश हुई है. लाखों रुपये की किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. किसान परेशान है कि इस नुकसान हुई फसल की भरपाई कैसे हो पाएगी? बारिश के कारण राज्य में कई महत्वपूर्ण फसलों को नुकसान पहुंचा है. हालांकि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के स्तर से भी इसके नुकसान का मूल्यांकन किया जाएगा. उसी के आधार पर किसानों को मुआवजा देने की तैयारी शुरू की जाएगी. हालांकि अन्य राज्यों में और कवायद जारी है.
महाराष्ट्र में 3 दिनों से पड़ रही बारिश
महाराष्ट्र में पड़ रही बारिश का ग्राउंड लेवल पर भी असर देखने को मिल रहा है. राज्य में पिछले 3 दिन से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है. बारिशने राज्य के पातुर जिले को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाया है. इस नुकसान से किसान बहुत अधिक परेशान हैं. राज्य सरकार से मुआवजे की भरपाई की मांग की है.
इतनी फसलों को हुआ नुकसान
महाराष्ट्र में हुए फसली नुकसान का लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है. राज्य में बारिश के कारण हजारों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है. राज्य के अकोला जिले के पातुर में बारिश के साथ आंधी ने किसानों को नुकसान बहुत पहुंचाया है. वहीं, आम, प्याज और नींबू समेत अन्य बागवानी फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. हिंगोली जिले में अधिक बारिश का प्रकोप झेलने को मिल रहा है.
3 दिन से हो रही बारिश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश दर्ज की जा रही है. जिले में सैंकड़ों एकड़ में बोई गई फसल प्रभावित हुई है. इस बार बारिश के कारण पशुओं का भी नुकसान हुआ है. स्थानीय किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश से फसलों की बर्बादी बहुत अधिक हुई है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ी है. वहीं किसान भी बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसकी वजह से ही किसान इस मौसम में 3 दिन हुई बारिश को आर्थिक तौर पर झेल रहा है.
ये भी पढ़ें: Nano Dap Uses: केंद्र सरकार ने जारी किया नैनो डीएपी, फर्टिलाइजर में किसानों को हर साल होगी लाखों की बचत