Fasal Beema: जलवायु परिवर्तन का सबसे बुरा असर खेती-किसानी पर ही देखने को मिल रहा है. कभी बाढ़, कभी सूखा तो कभी बेमौसम बारिश के कारण फसलें बर्बाद हो जाती है और किसानों ही सारा नुकसान उठाते हैं, लेकिन साल 2016 के बाद से ही किसानों को अकेले आर्थिक नुकसान झेलने नहीं झेलना पड़ रहा है. इसी पीछे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है, जिसके तहत प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दी जाती है. इस स्कीम के तहत ऋणी और गैर-ऋणी किसानों को भी शामिल किया गया है, जो अपनी इच्छा से रबी सीजन में बोई गई फसल का बीमा करवा सकते हैं.

पीएम फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर निर्धारित की गई है. इस बीच छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जिलों के हिसाब से बीमा कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया है, जो क्लस्टर बनाकर बीमा उपलब्ध करवाएंगी. बता दें कि इन फसल बीमा कंपनियों का चयन राज्य सरकार द्वारा बोली लगाकर किया जाता है.

छत्तीसगढ़ के किसानों को फायदा
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में हर जिले के लिए अलग फसल बीमा कंपनी का चयन किया है, जो लिस्ट निकाली गई है, उसमें बीमा कंपनियों के नाम और टोलफ्री नंबर भी दिए गए हैं, ताकि किसान सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने या इधर-उधर जाने के बजाए सीधा बीमा कंपनियों संपर्क करके अपनी फसल का बीमा करवा सकें.

साल 2022-23 में छत्तीसगढ़ में फसल बीमा के लिए सूचीबद्ध जिलेवार कंपनियां

जिला

फसल बीमा कंपनी

टोल फ्री. नंबर

बालोद

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

बालौदा बाजार

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

बलरामपुर

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

बस्तर

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

बेमेतरा

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

बीजापुर

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

बिलासपुर

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

दंतेवाडा

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

धमतरी

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

दुर्ग

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

गरियाबंद

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

गौरेला पेंड्रा मरवाही

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

जांजगीर

 

चंपा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

जशपुर

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

कबीरधाम

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

कांकेर

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

कोंडागाँव

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

कोरबा

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

कोरिया

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

महासमुंद

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

मुंगेली

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

नारायणपुर

 

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

रायगढ़

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

 

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

रायपुर

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

राजनंदगांव

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

 

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

सुकमा

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

 

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

सूरजपुर

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

 

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

सरगुजा

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी

1800-419-0344

1800-116-515

 

बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

1800-209-5959

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें:- सिर्फ 4 दिन बाकी! हरियाणा के किस जिले में कौन-सी कंपनी करती है फसल का बीमा, यहां पढ़ें डीटेल