Sugarcane Farming: बरसात में कहीं बह न जाये गन्ने की मिठास, इस तरीके से करें पछेती फसल की देखभाल
Sugarcane Crop Management: देरी से बोई गई गन्ना की फसल को कीड़े और बीमारियों से निगरानी और रोकथाम के साथ-साथ पोषण प्रबंधन, जल निकासी और देखभाल की जरूरत होती है.
Crop Management in Late Sugarcane Crop: भारत को दुनिया का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक (Sugarcane Production) देश कहते हैं. यहां गन्ना की खेती बसंत और सर्दी के मौसम में की जाती है. इस समय सर्दियों में बोई गई गन्ना की पछेती फसल खेतों (Late crop of Sugarcane) में खड़ी है, जिसमें कल्ले फूट चुके हैं और पेरियां बनने लगी है. इस समय देरी से बोई गई गन्ना की फसल (Sugarcane Crop) को कीड़े और बीमारियों से निगरानी और रोकथाम के साथ-साथ पोषण प्रबंधन, जल निकासी और पौधों को देखभाल की जरूरत होती है.
मानसून में बारिश के हालचाल देखते हुये कृषि विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि गन्ने की फसल में मिट्टी चढ़ाने का काम कर लेना चाहिये. इस समय मिट्टी मुलायम और फसल के पौधे काफी कमजोर होते हैं, जो तेज हवा चलने पर गिर जाते हैं, ऐसे में मिट्टी चढ़ाने और बंधाई करने से पौधों को मजबूती मिल जाती है.
- खेत में जल निकासी का काम कर लेना चाहिये, क्योंकि खेत में ज्यादा पानी भरने से पौधे गलने लगते हैं, इसके लिये खेत में नालियां बनायें.
- विशेषज्ञों के मुतकाबिक, इस समय गन्ना की फसल को पोषण की जरूरत होती है, इसलिये बुवाई के बाद बची यूरिया की आधी मात्रा को खेतों में डाल देना चाहिये.
- इस समय गन्ना की फसल में चोटी बेधक का मादा तिल्ली कीड़ों का प्रकोप बढ़ जाता है. ऐसे में किसान चाहें तो 4 ट्राइकोकार्ड को प्रति हेक्टेयर की दर से खेत में लगा सकते हैं.
- वहीं गुरदासपुर बेधक की रोकथाम के लिए सूखे अगोलों को काटकर जमीन में दबाने से दोबारा परेशानी नहीं आती.
- पछेती गन्ना की फसल में सफेद गिडार की मौजूदगी दिखने पर प्रकाश प्रपंच या नीम से बने प्राकृतिक कीट नाशकों का प्रयोग करें.
- गन्ना की फसल में निराई-गुड़ाई का काम करें, जिससे खरपतवारों की रोकथाम की जा सके. किसान चाहें तो खरपतवार दिखने पर उन्हें उखाड़कर जमीन में दबा दें.
- बीजू गन्ने की फसल में हर 2 दिन के अंतराल पर पोषण प्रबंधन का काम करें और गोबर की सड़ी-कंपोस्ट खाद को पौधों की जड़ में डालें, जिससे सीधा पौधों की सभी पोषक तत्व मिल सकें.
- समय-समय पर गन्ने की फसल (Sugarcane Farming) में लाल सडन, उकठा, कण्डवा और ग्रासी शूट, दीमक, सिरा छेदक, शिरा छेदक, तना छेदक, इन्टरनोड छेदक और फफूंदी रोगों की निगरानी और रोकथाम के उपाय करते रहें.
गन्ना (Sugarcane) एक प्रमुख नकदी फसल है इसलिये अधिक जानकारी के लिये कृषि विशेषज्ञों से ही फसल में लगने वाली कीड़े और बीमारियों की सूचना और कीट नाशकों (Pest Control in Sugarcane) की सलाह लेनी चाहिये.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Sugarcane: डबल उत्पादन और तीन गुना पैसा देगी गन्ना की फसल, इस तकनीक से करें खेती