Crop Damage: देश के कई राज्यों में पिछले 2 दिन से तेज बारिश हो रही है. बारिश से सड़कें ताल तलैया बन चुकी हैं. घरों में पानी भरा है. लोग सड़कों से निकल नहीं पा रहे हैं. गांव में सड़कें कीचड़ से लथपथ हो चुकी हैं. वहीं कई राज्यों में तेज बारिश से किसानों की करोड़ों रुपये की फसलों में लगी लागत बर्बाद हो चुकी है. किसान परेशान हैं. खेतों में जाकर अपनी फसल को देख रहा है. लेकिन बुवाई होने के तुरंत बाद हुई बारिश ने बीजों को लगभग खत्म कर दिया है.


मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश बंद होने की आशा नहीं है. ऐसे में किसानों का नुकसान और अधिक बड़ा हो सकता है. उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश के कारण फसल प्रभावित हुई हैं.


पहले सूखे ने किया बर्बाद


किसानों पर इस बार दोहरी मार पड़ी है. खरीफ की फसलें खेतों में खड़ी थीं, लेकिन आसमान में बादल नहीं थे. बारिश ना होने के कारण देश में सूखे की स्थिति पैदा हो गई थी. हालांकि कई राज्यों में और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बाढ़ ने भी फसलों को काफी बर्बाद किया. माल के साथ ही कुछ राज्यों में सूखे की स्थिति रही. वहां सूखे ने खरीफ फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया. ऐसे में किसानों को कुदरत की दोहरी मार पड़ी है. 
 
अब बारिश ने किया तबाह


पिछले 2 दिन से मूसलाधार बारिश जारी है. किसानों की खड़ी फसलें तेज हवाओं और बारिश से गिर गई है. ये पानी में पड़े रहने से खराब हो जाएंगी. खरीफ की पछेती धान, मक्का, तिल जैसी फसलों को तैयार करके किसान अपनी जीविका चलाते हैं. उनको बहुत नुकसान हुआ है. कुछ किसानों का धान खेत में पड़ा है. वह काला पड़ जाएगा. 


बारिश से इन फसलों को नुकसान


बारिश से प्रमुख रूप से सब्जी वर्गीय फसलों में गाजर, मूली, चुकंदर धनिया, सोया पालक, मेथी को काफी नुकसान हुआ है. इनकी बुवाई का ये समय चल रहा है. दूसरी तरफ सरसों की बुआई के लिए किसान अपने खेत तैयार कर रहे थे. अधिक बरसात होने से बुआई भी प्रभावित हुई है. बरसात से धान, ज्वार, बाजरा, सफेद तिल को अधिक नुकसान हुआ है. कुछ किसानों ने आलू की अगेती किस्मों की बुआई कर दी थी. इस फसल को भी नुकसान पहुंचा है.


सरकार से मांग रहे Crop Compensation


कुदरत की मार से कराह रहे किसान मदद के लिए राज्य सरकारों के आगे हाथ फैला रहे हैं. उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर स्थित जहांगीराबाद के किसान सैंकी पाठक ने बताया कि 30 बीघा में फसल बोई हुई है. पिछले दो दिन से जहांगीराबाद में बारिश बंद नहीं है. क्षेत्र की करीब 2000 बीघा से अधिक फसल को गम्भीर नुकसान पहुंचा है. एक अन्य किसान गप्पी पंडित गहना ने बताया कि गहना गोवर्धनपुर गांव में 700 बीघा से अधिक फसल प्रभावित हुई है. Uttar Pradesh Government को मुआवजा देकर किसानों की मदद करनी चाहिए.


ये भी पढ़ें : 


केले को भी हुआ कोरोना? 40 साल तक जमीन में रहता है जिंदा, जानिए पूरी डिटेल


Water Reservoir: अब देश में नहीं होगा सूखे का संकट, 9 फीसदी बढ़ा जल, जानिए और भी बहुत कुछ