Crop Seeds Name: अच्छी खेती के लिए अच्छी क्वालिटी के बीजों का होना जरूरी होता है. किसान बीज लेने के लिए बाजार और बीज केंद्रों पर भटकते रहते हैं. अच्छी क्वालिटी का बीज न मिलने के कारण किसानों की फसल उतनी अच्छी नहीं हो पाती है. किसानों के सामने संकट ये भी रहता है कि अच्छी क्वालिटी के बीजों की पहचान कैसे की जाए. राज्य सरकार के स्तर से भी कैसे अच्छे बीज मिलें. इसको लेकर भी किसान मांग करते रहते हैं. अब बिहार सरकार ने इसी कड़ी में कदम उठाए हैं. किसानों की काफी टेंशन भी खत्म कर दी है. 


बिहार सरकार कराएगी बीजों की होम डिलीवरी  


बिहार सरकार खरीफ सीजन में बोई जाने वाली अलग अलग फसलों के बीजों को सब्सिडी देकर उपलब्ध करा रही है. बीजों को किसानों के घर तक पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई है. राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि जो किसान घर पर बीज पाना चाहते हैं. उन्हें एक अलग ऑप्शन भरना होगा. होम डिलीवरी के लिए उनसे अतिरिक्त चार्ज भी लिया जाएगा.  


बिहार सरकार की ये है अपील


बिहार सरकार, कृषि विभाग ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की है. बिहार सरकार की ओर से कहा गया है कि किसान भाइयों एवं बहनों, कृपया ध्यान दें! खरीफ मौसम, 2023 में विभिन्न फसलों के बीज की अनुदानित दर पर उपलब्धता से संबंधित सूचना। कृषि विभाग ने बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से खरीफ मौसम, 2023 की अलग-अलग योजनाओं में खरीब फसलों के बीज सब्सिडाइज्ड रेट पर वितरण करने की योेजना तैयार कर ली है. 


यहां कर दीजिए ऑनलाइन एप्लाई


इच्छुक किसान सब्सिडाज्ड रेट पर अलग-अलग खरीफ फसलों के बीज पाने के लिए DBT Portal (https://dbtagriculture.bihar.gov.in) / BRBN Portal (brbn.bihar.gov.in) के बीज अनुदान/ आवेदन लिंक पर दिनांक 15 अप्रैल, 2023 से 30 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. किसान सुविधानुसार वसुधा केंद्र/ कॉमन सर्विस सेंटर / साइबर कैफ / खुद के Android Mobile के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 


ऐसे कराई जाएगी बीज डिलीवरी


किसानों का आवेदन संबंधित एग्रीकोऑर्डिनेटर को भेज दिया जाएगा. एग्री कोऑर्डिनेटर जिस जगह बीज आवंटित होगा, उस स्थान की जानकारी किसान को देगा. किसान बीज विक्रेता को बीज वितरण के समय आधार आधारित फिंगर प्रिंट या Iris Identification द्वारा Aadhaar Authentication कराकर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बताना होगा. इसके बाद रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे दर्ज करने के बाद सब्सिडी की रकम घट जाएगी और शेष पेमेंट का भुगतान कर दें. 


ये भी पढ़ें: Wheat Procurement: इस राज्य में खरीदा जाएगा 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं, एमएसपी तय, बनाए 5900 खरीद केंद्र