Crop Compensation In India: खरीफ सीजन में किसानों की फसलेें बाढ़, बारिश और सूखे से बर्बाद हो गई थीं. किसानों को उम्मीद थी कि उनकी रबी सीजन की फसल अच्छी हो जाएंगी. गेहूं, सरसों जैसी फसलों का अच्छा मुआवजा मिल जाएगा. लेकिन रबी सीजन में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. किसानों की फसलों को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. जानने की कोशिश करते हैं कि अलग अलग राज्यों में किसानों की मदद करने की सरकारों के स्तर से क्या तैयारी चल रही है. किसानों को राहत देने का राज्य सरकारों का प्लान क्या है?    


महाराष्ट्र में 177 करोड़ रुपये जारी


महाराष्ट्र में किसानों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को खासा नुकसान पहुंचाया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक नांदेड़ जिले के किसान प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं. यहां करीब 21,580 हेक्टेयर में लगी फसल बर्बाद हो गई है. जिले में करीब 36,543 प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि दी जाएगी. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 177.80 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी कर दी है. 


बिहार सरकार ने जारी किए 92 करोड़ रुपये


बिहार सरकार ने भी किसानों की मदद के लिए कदम उठाए हैं. जिन किसानों की फसल बारिश से बर्बाद हो गई है. उन्हें 92 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने अप्रैल के पहले सप्ताह में ये धनराशि जारी कर दी है. सीतामढ़ी, शिवहर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, गया और मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक फसलों की नुकसान पहुंचा है. यहां 54 हजार 22 हेक्टेयर भूमी में लगी फसल को नुकसान हुआ है. 


पंजाब सरकार बैसाखी पर देगी धनराशि


पंजाब सरकार ने भी किसानों की मदद करने का एलान कर दिया है. हाल में राज्यसभा सांसद राघव चडढा ने किसानों की मदद के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा था. अब पंजाब सरकार ने घोषणा कर दी है कि किसानों को मुआवजा बैसाखी वाले दिन दिया जाएगा. 


राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश की ये तैयारी


राजस्थान और हरियाणा भी किसानों की मदद करने की तैयारी में जुटे हैं. यहां 10 हजार से 15 हजार रुपये प्रति एकड़ तक फसल नुकसान का मुआवजा किसानों को दिया जाएगा. इन राज्यों में लाखों हेक्टेयर में बोई गई गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है. राज्य सरकार फसल बर्बादी का आंकलन करा रही है. मध्य प्रदेश में भी सबसे अधिक चना और सरसों को नुकसान हुआ है. राज्य सरकार मुआवजा देने की तैयारी में जुटी है. 


यह भी पढ़ें: Red Chilli: दुनिया की इस तीखी मिर्च से महिलाएं करती हैं खुद की सुरक्षा, 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड' रिकार्ड में नाम दर्ज