एक पुराने टब में कैसे लगाएं लहसुन और प्याज, फिर इसे खरीदने का खर्चा खत्म
Cultivate Garlic And Onion at Home: आप अपने घर पर ही लहसुन व प्याज लगाकर पैसों की बचत कर सकते हैं. साथ ही आपको घर पर ताजा सब्जी मिलने लगेगी.
![एक पुराने टब में कैसे लगाएं लहसुन और प्याज, फिर इसे खरीदने का खर्चा खत्म Cultivate Garlic And Onion at home in Tub know full details in hindi एक पुराने टब में कैसे लगाएं लहसुन और प्याज, फिर इसे खरीदने का खर्चा खत्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/089c7c6d3bcdb38016250f83230fd63e1708509365700349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हमारे देश के अधिकतर घरों में लहसुन व प्याज का इस्तेमाल किया जाता है. इन दोनों के ही दाम बाजार में घटते बढ़ते रहते हैं. मगर आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप लहसुन और प्याज को घर में उगाकर रुपये बचा सकते हैं. इसके लिए आपको एक पुराना टब लेना होगा जिसमें छेद भी होना चाहिए. नीचे बताए गए तरीके के जरिए आपको घर पर ही ताजा लहसुन और प्याज मिलने लगेंगे, आइए जानते हैं तरीका...
सबसे पहले आप एक टब लें और उसके तले में छोटे-छोटे छेद करें जिससे पानी निकल सके. अब आप मिट्टी और गोबर से बनी खाद को मिलाकर अच्छी तरह से ढीला करें. अब आप टब में मिट्टी का मिश्रण भरें और लहसुन की लौंग को 5-8 सेमी गहराई में 10 सेमी की दूरी पर लगा दें. इसके अलावा आप प्याज के बीजों को 1 सेमी गहराई में 5 सेमी की दूरी पर लगा दें. इसके बाद टब में पानी डाल दें.
जरूरी बातें
दोनों ही सब्जियों को अच्छी तरह से उगाने के लिए उन्हें नियमित रूप से पानी दें. खाद की बात करें तो 2-3 हफ्ते में खाद दें. कीटों व बीमारियों से बचाव के लिए जैविक तरीकों का इस्तेमाल करें. टब दिन में करीब 6 घंटे के लिए धूप में रखें. घर पर लहसुन और प्याज उगाने से आप पैसे बचा सकते हैं ये पैसे बचाने का बढ़िया ऑप्शन है.
क्या हैं फायदे
रिपोर्ट्स की मानें तो लहसुन व प्याज में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं. साथ ही ये रक्तचाप को कम करने, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने और रक्त के थक्के बनने से रोकने में मदद करते हैं. इसके अलावा लहसुन और प्याज पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करते हैं और कब्ज से राहत दिलाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)