रबी सीजन में कई फसलें लगाई जाती हैं. इन फसलों में गेहूं, सरसों, चना, मसूर आदि शामिल हैं. इन फसलों की पैदावार से किसान भाई अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. भारत में रबी की फसल कम तापमान में नवंबर और दिसंबर में बोई जाती है और फरवरी और मार्च में इनकी कटाई की जाती है. आइए जानते हैं भारत की कुछ प्रमुख रबी फसलों के बारे में...


गेहूं


रबी सीजन की बात करें और उसमें  गेहूं का नाम ना आए तो ये कैसे सम्भव है. गेहूं रबी सीजन की सबसे प्रमुख फसल है. ये प्रमुख खाद्यान्न फसल है जिसका उत्पादन सबसे ज्यादा होता है. गेहूं की बुवाई नवंबर- दिसंबर के माह में की जाती है. ये फसल को फरवरी-मार्च के महीने में पक जाती है. गेहूं की पैदावार अच्छी होती है व यह किसानों को अच्छा मुनाफा देती है.


चना


रबी सीजन की प्रमुख फसल में चना भी शामिल है. चना एक प्रमुख दलहन फसल है और इसका इस्तेमाल दाल बनाने के लिए होता है. इसकी बुवाई नवंबर- दिसंबर के दौरान की जाती है और ये फरवरी के महीने में पक जाती है. चना की फसल किसानों को अच्छा मुनाफा देती है.


सरसों


सरसों की फसल भी रबी की प्रमुख फसल है. ये एक तिलहन फसल है और इसका तेल खाना पकाने, औषधीय और अन्य औद्योगिक कार्यों में इस्तेमाल होता है. सरसों की बुवाई भी नवंबर- दिसंबर के महीने में होती है और ये जनवरी-फरवरी के महीने में पक कर तैयार हो जाती है. सरसों की पैदावार अच्छी होने पर किसानों को बढ़िया मुनाफा मिलता है.


उगा सकते हैं ये फसलें 


इन फसलों के अलावा मसूर, आलू, जौ, अलसी, मटर, फूलगोभी, बैंगन, पत्ता गोभी उगाकर आप शानदार लाभ प्राप्त कर सकते हैं. रबी सीजन में फसलों की बुवाई करने से पहले किसान भाई अपने खेत की मिट्टी की जांच जरूर करवाएं. साथ ही इन फसलों के लिए सही बीज और उर्वरक का चयन करना भी जरूरी है.


यह भी पढ़ें- बीजेपी शासित राज्यों में किसानों को आसानी से मिल जाएंगे 12 हजार रुपये, गैर बीजेपी शासित राज्यों में क्या होगा?