Dairy Business In Gujarat: भारत कृषि प्रधान देश है. देश की बड़ी आबादी खेती बाड़ी में जुटी हुई है. खेती करने वाले किसान पशु भी पालते हैं. वहीं काफी संख्या में लोग ऐसे भी होते हैं, जो किसान नहीं होते, लेकिन दुग्धपालन के कारोबार से जुड़े हुए हैं. दुग्ध पालन सही ढंग से किया जाए तो यह बेहद मुनाफे का सौदा है. दुग्ध पालन में देश में केवल पुरूष ही नहीं, महिलाएं भी कमाल रही हैं. आमदनी ही लाखों-करोड़ रुपये में है. आज हमें ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं.


गुजरात की 63 साल की महिला ने सालाना 1 करोड़ से अधिक कमाए 
बिजनेस का नाम ही घाटे और मुनाफे से जुड़ा है. घाटे को कोई पसंद नहीं करता है, अब यदि किसी बिजनेस में मुनाफा कमाना है तो उसे बस सूझबूझ से करने की जरूरत होती है. गुजरात 63 साल की महिला नवल बहन दलसिंह भाई चौधरी ने मिल्क बिजनेस में ऐसा ही कमाल कर दिखाया है. महिला ने एक साल में एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. 


कोरोना काल में की कमाई
नवलबेन गुजरात के बनासकांठा की नगला गांव की रहने वाली हैं. नवलबेन के सामने डेयरी चलाना एक चुनौती था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पारिवारिक स्थितियों को देखते हुए उन्होंने इस चुनौती को सामना करने का निर्णय लिया. वर्ष 2020-21 में उन्होंने एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. पिछले तीन साल से उनकी आय लगातार बढ़ रही है. उन्होंने घर पर ही एक मिल्क कंपनी भी तैयार कर ली हैं. उनके पास 130 से अधिक गाय और भैंस हैं. इतने पशुओं से वह आसपास में दूध की जरूरतें पूरी करती हैं. 


डेयरी कारोबार में बनी नंबर वन
63 वर्षीय नवलबेन ने बताया कि घर में 4 बच्चे हैं. लेकिन उनका इनकम ऑफ सोर्स अच्छा नहं है. सभी पढ़ाई कर शहरों में अलग अलग जगहों पर काम कर रहे हैं. परिवार को संभालने के लिए मैं डेयरी फार्म चला रही हूं. वर्ष 2019 में 88 लाख रुपये का दूध बेचा था. 2020, 2021 में यह और अधिक तेजी से बढ़ा. अधिक दुग्ध उत्पादन के कारण बनासकांठा जिले में डेयरी कारोबार में नंबर वन पर पहुंच गई. नवल बेन ने साल 2020 में डेयरी फार्म  से 1.10 करोड़ और साल 2021 में 1.20 करोड़ रुपए का दूध बेचा. 


15 लोगों को दे रही रोजगार
नवल बेन के मिल्क बिजनेस को देखने के लिए आसपास के जिले के लोग भी आ रहे हैं. दुग्ध उत्पादन को किस तरह बेहतर किया जाए. इसकी जानकारी भी ले रहे हैं. अपनी डेयरी से नवलबेन लोगों को रोजगार भी दे रही हैं. अभी उनके यहां 15 लोग काम करते हैं.


 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- जैविक खेती को बढ़ाने के लिए क्या है Organic Cooperative की प्लानिंग? यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट