Dairy Business Plan: अगर आप भी बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं तो डेयरी का व्यापार आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है. आज हम आपको इस बिजनेस के पूरे प्लान के बारे में बताएंगे कि किस तरह आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं और कैसे ये आपके लिए लाभकारी साबित होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो यदि आप भी डेयरी का बिजनेस करेंगे तो आप भी लाखों में कमाई करेंगे, आइए जानते हैं कैसे...


इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आप जमीन का चयन करें. डेयरी ओपन करने से पूर्व स्थल का चयन करना बेहद आवश्यक है. साथ ही ये देख लें कि उस जगह पर पानी की अच्छी सुविधा है. गर्मी के मौसम में भैंस या गाय को हवा देने के लिए पंखे की भी आवश्यकता होती है. इस बिजनेस की शुरुआत आप छोटे, मध्यम और बड़े स्तर पर सकते हैं. यदि आपके पास अधिक संख्या में भैंस या फिर गाय खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप कम भैंसों को रखकर भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं. जैसे-जैसे भैंसों और गायों की संख्या बढ़ेगी आपकी इनकम भी बढ़ेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में भैंसों की प्रमुख नस्लें मुर्रा, सुरती, जाफराबादी, मेहसाना और भदावरी हैं. वहीं, भारत में दुधारू गायों की प्रमुख नस्लें गीर और साहिवाल हैं. 


रखें रिकॉर्ड


आप कम पैसे से डेयरी बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आपको केवल कुछ गायों या भैंसों, चारे, और रहने के लिए जगह की आवश्यकता होगी. आपको अपनी जलवायु और बाजार की मांग के अनुसार गाय या भैंस की सही नस्ल का चयन करना चाहिए. सरकार डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं और सब्सिडी प्रदान करती है. इन योजनाओं का लाभ उठाकर आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं. आपको अपने बिजनेस के सभी खर्चों और आय का रिकॉर्ड रखना चाहिए.


यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में किन किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली, यहां देख लीजिए क्या है कायदे कानून