Lumpy Virus: देश में 70 हजार से अधिक पशुओं की लंपी से मौत, अब थम रहा कहर
देश में लाखों पशु लंपी वायरस की चपेट में आ चुके हैं. पशुओं की मौत से किसानों को बहुत नुकसान हुआ है हालांकि वैक्सीनेशन अभियान ने काफी राहत दी है
Lumpy Disease: लंपी वायरस ने देश में कहर बरपाया. लाखों की संख्या में पशु इस वायरस की चपेट में आ गए. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर समेत सभी स्टेट में लंपी वायरस के केस देखने को मिले. सबसे ज्यादा बुरी स्थिति राजस्थान स्टेट की रही. यहां पर 13 लाख से अधिक लंपी वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. उधर सेंट्रल गवर्नमेंट की मदद से सभी राज्य सरकारें वायरस से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चला रही हैं. लेकिन दुखद यह रहा कि इस वायरस ने देश में हजारों पशुओं की भी जान ले ली.
देश भर में 70 हजार से अधिक पशुओं की मौत
वायरस की गिरफ्त में आकर काफी संख्या में पशुओं की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक देश में 70000 से अधिक पशुओं की वायरस से मौत हुई है. लंपी स्किन डिजीज 15 स्टेट में फैल चुकी है. इन राज्यों में 20 लाख से अधिक पशु वायरस की गिरफ्त में आए हैं. किसान जहां वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीन लगवा रहे हैं. वहीं काफी संख्या में किसान देसी उपचार से भी पशुओं का इलाज कर रहे हैं.
ये दिखे पशुओं में Symptoms
लंपी वायरस ने सबसे अधिक गोवंश को अपनी चपेट में लिया है. इसके बाद भैंसों में यह बीमारी देखने को मिली है. हिरन भी वायरस से इन्फेक्टेड मिला है. हालांकि गवर्नमेंट ने तत्परता दिखाते हुए काफी हद तक स्थिति पर काबू पा लिया है. इस बीमारी में संक्रमित पशु की बॉडी पर छोटी छोटी गांठें उभर आती हैं. पशु को बुखार रहता है. यदि पशु प्रेग्नेंट है तो उसके अबॉर्शन होने की संभावना रहती है. इसके अलावा वायरस पशुओं के ब्रेन को भी इफेक्ट करता है.
टीकाकरण में उत्तरप्रदेश नंबर वन
पिछले 40 दिनों में एक करोड़ से अधिक पशुओं को टीका लगाकर उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है. गुजरात में 68 लाख पशुओं को टीका लगाया जा चुका है. टीकाकरण में गुजरात दूसरे नंबर पर है. वहीं आगरा, मेरठ, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और झांसी में Bolus और आयोडीन ट्यूब के बांटने के निर्देश पशुपालकों को दिए हैं. उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के रिकॉर्ड के मुताबिक स्टेट में 76513 गोवंश वायरस इनफेक्टेड हुए हैं. जबकि इनमें से 56054 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :
PM Kisan Samman Sammelan: दिवाली से पहले PM Modi का मेगा गिफ्ट, एक क्लिक पर देश भर में शुरू हुए 600 किसान समृद्धि केंद्र
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.