Dehorning: पशुओं में सींग आपने देखे होंगे. सींगों से पशु अपनी रक्षा करते हैं. साथ ही बैलेंस बनाने का काम भी करते हैं. सींग होने के पफायदे बहुत थोड़े हैं. लेकिन उसके नुकसान भी उतने ही अधिक हैं. सींग से जहां शारीरिक चोट पहुंचने का खतरा अधिक होता है. वहीं पशुओं को कई गंभीर बीमारियां हो जाती हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि गाय हो या भैंस सींग कटवाना क्यों जरूरी होता है?
सींग काटकर अलग करना कहलाता है डी हार्निंग
क्लीनिकली भाषा में पशु के सींगों को काटकर अलग करने की प्रक्रिया डी हार्निंग कहलाती है. सींग के अंकुर को खत्म करना निश्कलीकायन या डिसबंडिंग कहलाता है. बछड़ों में डिसबडिंग 5 से 10 दिन की उम्र होने पर या सींग के अंकुर दिखने लगे तब की जाती है. व्यस्क या बड़े पशुओं मेें डिसबंडिंग परिस्थतियोंवश होती है.
क्या हैं सींग न होने के लाभ
- सींग विहीन पशु रहने के लिए जगह कम लेता है.
- बिना सींग वाले पशु लड़ाई में एक दूसरे को नुकसान पहुंचाते हैं
- सीग विहीन पशु आक्रामक होने पर व्यक्ति को भी अधिक चोट पहुंचा सकते हैं.
- बिना सींग वाले पशु का इलाज करना आसान होता है
- सींग विहीन पशु खाने वाले बर्तनों को भी तोड़ देते हैं.
सींग से ये हो जाती हैं बीमारियां
सींग का कैंसर
पशु के सींग से कई तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं. कई बार बीमारी घातक हो जाती है. सुमात्रा, ईराक और ब्राजील में सींग का कैंसर प्रमुख रूप से पाया जाता है. इसमें सींग की कुछ कोशिकाएं अनावश्यक रूप से बढ़ जाती हैं. इससे सींग नरम पड़ जाता है. बाद में सींग नरम होकर एक ओर लटक जाता है. सींग मेें दर्द होने के कारण पशु सिर को एक तरपफ झुका कर रखता है. अन्य लक्षणों की बात करें तो पशु का सिर हिलाना, सींग को दीवार या खूंटे से रगड़ना, नाक ब्लड आना शामिल है. बाद में सींग टूटकर गिर जाता है. इसक बाद वहां बने घाव पर कीट बैठने लगते हैं. बाद में सींग के स्थान पर मांस सड़ जाता है और कीड़े पड़ने लगते हैं. इलाज के लिए तुरंत पशु चिकित्सक को दिखाने की जरूरत है.
सींग का खोल उतरना
पशु के सींग पर एक मोटी परत चड़ी हुई होती है. पशुओं की आपसी लड़ाई, सींग के पास खुजली होने या कहीं फंसने और कोई बीमारी होने पर सींग का खोल उतर जाता है. खोल के उतरते ही इसेमेें बहुत अधिक खून निकलता है. तुरंत ही डॉक्टर को दिखाकर ब्लड रोकने की जरूरत होती है.
सींग का टूटना
पशुओं की आपसी लड़ाई, किसी स्थान पर फंसने या अन्य कारण से सींग टूट जाता है. यह बहुत दर्दकारक अवस्था होती हैं. इसमें तरुंत सर्जन को दिखाना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.