Delhi Air Pollution AQI: दिल्ली में अब क्या है प्रदूषण का स्तर, जानें खतरे से कितना है दूर
बरसात के चलते दिल्ली में अब प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है.
Delhi Air Pollution AQI Level: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर और कई इलाकों में बीते कई दिनों से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ था. लेकिन गुरुवार की रात में हुई बरसात से प्रदूषण के स्तर में गिरावट हुई है. बारिश की वजह से दिल्ली का AQI लेवल ठीक हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 400 से गिरकर 100 हो गया है.
दिल्ली-एनसीआर में कल देर रात से सुबह तक बारिश हुई है. जिस कारण धुंध और कोहरा छट गया है. जहां दिल्ली का एक्यूआई 400 पार दर्ज किया था. वह अब घट गया है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आने वाले समय में दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.
क्या है AQI
फिलहाल दिल्ली का एक्यूआई लेवल 135 है. AQI को 0 से 500 के बीच एक संख्या के रूप में व्यक्त किया जाता है. 0 से लेकर 50 के बीच का AQI अच्छा माना जाता है. वहीं, 51 से लेकर 100 के बीच का AQI होता है. जबकि 101 से लेकर 200 के बीच का AQI मध्यम माना जाता है. उधर 201 से 300 के बीच का AQI खराब माना जाता है. ऐसे ही 301 से लेकर 400 के बीच का AQI बहुत ही ज्यादा खराब होता है. 401 से लेकर 500 के बीच का AQI लेवल गंभीर माना जाता है. AQI लोगों को ये बताता है कि हवा की गुणवत्ता कैसी है और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतनी चाहिए या नहीं. AQI 300 से ज्यादा होने पर बाहर जाने से बचना चाहिए और मास्क पहनना चाहिए.
कहां होगी वर्षा
बीते कई दिनों से दिल्ली का AQI लेवल काफी ज्यादा था. जिसे कम करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे थे. मगर कोई असर होता नहीं दिख रहा था. लेकिन गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक हुई बारिश ने इस काफी कम कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के कई इलाकों में आने वाले दिनों में बारिश होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: आ गई तारीख इस दिन जारी की जाएगी 15वीं किस्त, इतने करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ