Subsidy for Diesel: रबी फसलों की खेती के लिए तैयारियां चल रही है. इसी बीच बिहार सरकार ने डीजल सब्सिडी योजना के तहत किसानों से आवेदन मांगे हैं. 10  नवंबर को आवेदन की आखिरी तारीख है, इसलिये जो भी किसान डीजल पंप से सिंचाई करने वाले हैं, वो तुरंत डीजल पर सब्सिडी (Subsidy on Diesel) के लिए आवदेन कर सकते हैं. इस योजना के तहत सब्सिडी की रकम 600 रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है. वहीं कुछ किसानों के आवेदन छोटी-मोटी गलतियों के कारण रद्ध कर दिए गए थे. ये किसान भी अब सभी दस्तावेजों के साथ दोबारा आवेदन कर सकते हैं. 


इन किसानों को मिलेगा फायदा
जाहिर है कि कमजोर मानसून के कारण इस साल बिहार के करीब 11 जिलों में भयंकर सूखा पड़ा है. इन इलाकों में ना तो सिंचाई के पर्याप्त साधन हैं और ना ही किसानों के पास भारी भरकम खर्चा उठाने के लिए जमा पूंजी. ऐसे में डीजल सब्सिडी योजना का फायदा लेकर चिंता मुक्त खेती कर सकते हैं. इस योजना के तहत सरकार के अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने और सिंचाई के लिए डीजल पंप में इसका इस्तेमाल करने के लिए 750 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान मिलती है.


कोई भी किसान अधिकतम 8 एकड़ के लिए अनुदान ले सकता है. इतना ही नहीं, धान, मक्का के साथ-साथ दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जियों, औषधीय फसलों और सुगंधित फसलों मे भी 3 सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ से अनुदान दिया जाता है.


इन बातों का रखें खास ध्यान
पिछली बार कई किसानों के आवेदन छोटी-मोटी गलतियों के कारण रिजेक्ट कर दिये गये थे. इस बार सरकार दोबारा मौका दे रही है, इसलिये जमीन के दस्तावेज के आंकलन, डीजल रसीद पर हस्ताक्षर, पंजीकरण संख्या आदि सभी जरूरी कागजातों के साथ ही आवदेन करें, जिससे गलती की कोई गुंजाइश ना रहे.



  • डीजल सब्सिडी योजना का लाभ किसान परिवार के किसी एक ही सदस्य को मिलेगा.

  • डीजल खरीदने के बाद बिल को संभालकर रखें और उस पंजीकृत संख्या के आखिरी 10 नंबर भी चेक कर लें.

  • ध्यान रखें  कि डीजल खरीद का बिल तभी मान्य होगा, जब उस पर किसान का नाम, हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान होंगे.

  • 29 जुलाई 2022 से 30 अक्टूबर 2022 तक खरीदे गये डीजल या इस तारीख तक का ही बिल मान्य होगा.

  • किसान अपने बैंक खाता डिटेल सही भरें, क्योंकि अनुदान की राशि सीधा किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी.


यहां करें आवेदन
डीजल सब्सिडी योजना में आवेदन करके बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाएं. यहां होम पेज पर डीजल अनुदान योजना 2022-23 के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां सभी दस्तावेजों को अटैच करके ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- अगर आप भी घर में रखते हैं गाय, भैंस तो सरकार से मिल सकते हैं 5 लाख रुपये, ये है तरीका