Tomato Purchase: वैसे तो हर सरकार सब्जी के उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है. हर स्टेट गवर्नमेंट की कोशिश है कि एग्रीकल्चर को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले. बिहार सरकार ने योजना के तहत ऐसा ही काम किया है. स्टेट गवर्नमेंट ने योजना के माध्यम से यह बताने की कोशिश की है कि किस सब्जी का किस जिले पर कब्जा है. उसी हिसाब से उस सब्जी उत्पादन को मोटिवेट किया जाएगा.


बिहार सरकार की कोशिश है कि डिस्ट्रिक्ट लेवल पर उगने वाली सब्जी को स्टेट लेवल पर प्रमोट किया जाए. इसी कड़ी में रोहतास जिले में टमाटर फसलों का 'राजा' बनेगा. जिले की जलवायु और विशेषताएं फसल के अनुकूल मिली हैं. इसी को देखते हुए बिहार राज्य उद्यानिक उत्पाद योजना के तहत टमाटर का चयन हुआ है.


पूर्वी चंपारण के लिए Garlic का चयन
पूर्वी चंपारण के लिए लहसुन का चयन किया गया है. यहां लहसुन उत्पादन पर जोर दिया दिया जाएगा. इसी को लेकर स्टेट में नीति तैयार की जाएगी. लहुसन बिहार की प्रमुख फसलों में से एक हैं. लहसुन प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए अफसर वर्किंग परफॉर्मा तैयार करेंगे.


अररिया और समस्तीपुर में मिर्च होगी तेज
बिहार सरकार ने राज्य उद्यानिक उत्पाद योजना के तहत हरी मिर्च के उत्पादन के लिए अररिया और समस्तीपुर का चयन किया है. मसलन, यह दोनों जिलों में हरि मिर्च के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा. स्टेट गवर्नमेंट मिर्च के उत्पादन संबंधी ही योजना तैयार करेगी. देखा जाएगा कि इन जिलों में किस तरीके से मिर्च की प्रोडक्टिविटी और कैसे बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए सुझाव भी लिए जाएंगे.


आम इन जिलों में होंगे फलराज
आम फलों का राजा है. बिहार में भी कई जिलों में आम का बंपर उत्पादन हो रहा है. स्टेट गवर्नमेंट भी आम के प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही है. राज्य उद्यानिक उत्पाद योजना के तहत भागलपुर, दरभंगा, पटना और सहरसा में आम के उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है. स्टेट गवर्नमेंट इसके लिए ग्राउंड लेवल पर खाका तैयार कर रही है.



यह भी पढ़ें : 


PM Kisan Samman Nidhi: इंतजार खत्म, जानिए एक साथ इतने हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में होंगे ट्रांफ़सर



Stubble Management: पराली जलाने वालों पर रेड जोन, येलो जोन की सख्ती करेगी सरकार, खाका तैयार