किसान अपनी पूरी जिंदगी खेतों में बिता देता है, उसके बाद भी वो अच्छा पैसा नहीं कमा पाता. इसलिए अब ज्यादातर किसान पारंपरिक खेती से हट कर कुछ अलग कर रहे हैं. अगर आप भी इस तरह के किसान हैं और कम समय में करोड़ों का मुनाफा कमाना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक जबरदस्त फसल है. इस चीज की खेती करने पर आप कुछ ही वर्षों में करोड़पति बन जाएंगे. सबसे बड़ी बात की इसकी डिमांग पूरी दुनिया में है और लोग इसे लाल सोना के नाम से जानते हैं.
क्या है ये लाल सोना?
जिसे हम लाल सोना कह रहे हैं, आम भाषा में उसे चंदन कहा जाता है. बाजार में चंदन की कीमत लाखों में है. इसका एक पेड़ कई लाख रुपये में बिकता है. ऐसे में अगर आप कुछ सौ पेड़ आज लगा दो तो आने वाले समय में ये पेड़ आपको करोड़ों रुपये दे जाएंगे. हालांकि, इसकी खेती उतनी आसान नहीं होती. इसके लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है. हालांकि, जितनी मेहनत होगी किसान को उतना ही मुनाफा भी होगा.
चंदन की खेती में कितना पैसा लगता है?
चंदन की खेती की बात करें तो इसका एक पौधा 100-150 रुपये तक के बीच में मिलता है. किसान भाई अगर चाहें तो एक हेक्टेयर भूमि पर 600 पौधे लगा सकते हैं. ये पौधे अगले 12 साल में पेड़ बनकर उन्हें 30 करोड़ रुपये तक का मुनाफा दे सकते हैं. चंदन के एक पेड़ से लगभग 6 लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है. इसलिए भारत में अब कई किसान इसकी खेती की ओर झुक रहे हैं.
सरकार भी करती है मदद
चंदन की खेती में सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए सरकार भी मदद करती है. दरअसल, कुछ वर्षों पहले तक चंदन की खेती भारत में प्रतिबंधित थी, यानी सरकार की अनुमति लेकर ही किसान चंदन की खेती किया करते थे. लेकिन अब सरकार इसकी अनुमति के साथ इसकी खेती के लिये 28-30 हजार रुपये तक का अनुदान भी दे रही है. हालांकि, अभी भी सरकार ने चंदन की खरीद पर भी प्रतिबंध लगाया हुआ है. यानी सिर्फ सरकार ही किसानों से चंदन खरीद सकती है.
ये भी पढ़ें: गजब का सीन है...देखिए स्पेस से कैसा दिखता है बिजली से भरा आसमान, जानिए क्यों कड़कती है बिजली