Kisan Suvidha Mobile App: किसानों के लिये खेती-किसानी को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिये सरकार नई योजनायें (Agriculture Schemes) और नीतियां लागू करती है. इनका उद्देश्य किसानों को आर्थिक और सामाजिक सहायता मुहैया करवाना है. इन्हीं खास कदमों में से एक है किसान सुविधा मोबाइल एप(Kisan Suvidha Mobile App), जिसका इस्तेमाल करके किसान घर बैठे खेती-किसानी से जुड़ी सुविधायें हासिल कर सकते हैं.


इस मोबाइल एप की मदद से मंडियों (Agriculture Market) में अलग-अलग फसलों की कीमत(Crop MSP), मौसम संबंधी सलाह (Weather Advisory), कृषि इनपुट (Agriculture Input), डीलरों की जानकारी के साथ-साथ कीड़े और बीमारियों के लक्षण और उनके रोकथाम (Pest Control) कर सकते हैं. ये मोबाइल एप फसल की क्वालिटी को बेहतर बनाने में भी किसानों की मदद करता है. 



किसान सुविधा पोर्टल के फायदे (Benefits of Kisan Suvidha App)



  • किसान सुविधा मोबाइल एप को जागरूकता प्लेटफॉर्म भी कहते हैं, जिसमें किसानों को फसल की सुरक्षा और उसकी गुणवत्ता सुधारने के तरीकों की जानकारी ले पाते हैं.

  • किसान सुविधा पोर्टल से जुड़कर कोल्ड स्टोरेज, भंडारण, गोदाम, प्लांट और मौसम आधारित कृषि सलाह आदि के बारे में सभी जानकारियां मौजूद हैं. 

  • इस मोबाइल एप पर फसल में लगने वाले कीड़े और बीमारियों को पहचानने का तरीका और उनकी रोकथाम के उपाय भी सुझाये जाते हैं.

  • ये मोबाइल एप किसानों को मुफ्त सेवा प्रदान करता है, इससे जानकारियां हासिल करने के लिये कोई शुल्क देना नहीं पड़ता.


कैसे डाउनलोड़ करें किसान सुविधा एप (How to Use Kisan Suvidha App)
भारत सरकार ने किसानों की सुविधा के लिये किसान सुविधा मोबाइल एप और किसान सभा पोर्टल (Kisan Suvidha Portal) दोनों लॉन्च किये है.



  • यह एप डाउनलोड करने के लिये गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store)  पर जाकर किसान सुविधा एप (Kisan Suvidha App)सर्च करें.

  • अब किसान सुविधा एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

  • वहीं किसान सभा पोर्टल (Kisan Sabha Portal) से जुड़ने के लिये इंटरनेट पर सर्च करें किसान सुविधा.

  • किसान सुविधा (Kisan Suvidha) का होमपेज खुलने के बाद किसान अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद पीएम किसान जैसी योजनाओं से लेकर खाद-बीज की खरीद से जुड़ी सुविधायें ले सकते हैं.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Buffalo Nutrition App: भैंस को कितना पशु आहार खिलाना है, इस मोबाइल एप से पूछिए


Smart Farming: खेती करना हुआ और भी आसान, फोन पर ही मिलेगी कृषि मशीनों की जानकारी