Drone Benefits: ड्रोन के लिए एसओपी जारी, किसान और छा़त्रों के विकास के लिए कही ये बड़ी बात
केंद्र सरकार ने ड्रोन के लिए एसओपी जारी कर दी है. वहीं, ड्रोन के प्रयोग से किसानों की इनकम बढ़ाने, कृषि ग्रेजुएट छात्रों के विकास पर भी जोर दिया है. केंद्र सरकार इस पर काम कर रही है.
Drone Benefits: किसानों को उन्नत और समृद्ध तकनीक से खेती करनी चाहिए. इसका लाभ सीधे तौर पर किसानों को मिलेगा. केंद्र सरकार देश में ड्रोन से खेती को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं. केंद्र सरकार की कोशिश है कि किसान अपनी खेती में ड्रोन का उपयोग करें. इससे उनकी समय की बचत होगी और इनकम में भी बढ़ोत्तरी होगी.
केंद्र सरकार ने जारी की एसओपी
केंद्र सरकार ने किसानों के हित को देखते हुए एसओपी(क्रॉप-स्पेसिफिक स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी की है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार ने ड्रोन तकनीक को कृषि क्षेत्र में स्वीकार कर लिया है. ये तकनीक कृषि क्षेत्र में नए आयाम गढेगी.
टिड्डियों से निपटने में काम आया ड्रोन
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन बहुत अधिक उपयोगी है. देश के कुछ हिस्सों में जब टिड्डियों का प्रकोप हुआ तो ड्रोन बड़ा मददगार साबित हुआ था. ड्रोन की सारी तकनीक केंद्र सरकार के उपलब्ध है. किसानों को इसी तकनीक को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
ग्रेजुएट छात्रों के लिए ये है प्लानिंग
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कृषि सब्जेक्ट से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के लिए कृषि क्षेत्रों में विकल्पों पर सरकार तेजी से मंथन कर रही है. कृषि में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम हो, ताकि ये छात्र अपनी जमीन को ही कृषि के लिए उपजाऊ बना सकें.
75 प्रतिशत तक मिलती है सब्सिडी
एफपीओ को किसानों को ड्रोन खरीद के लिए 75% तक सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा अन्य तरीके से भी किसानों को सस्ते ड्रोन उपलब्ध कराए जाते हैं.केंद्र सरकार हर संभव डाटा जुटाने की कोशिश कर रही है कि बेहतर तरीके से किसानों की मदद की जाए.
ये भी पढ़ें: Crop Compensation: इस राज्य में इतने लाख किसानों को मिलेगा फसल बीमा का लाभ, मिलेंगे 810 करोड़ रुपये