साइंस का जैसे-जैसे विकास हुआ, ऐसे ऐसे ही काम भी सुलभ होते चले गए ड्रोन ऐसा ही साइंस का नायाब नमूना है. इसे जहां सीमा पर सुरक्षा मैरिज फंक्शन वह अन्य जगहों पर यूज किया जाता है, ड्रोन का दायरा केवल इतना ही नहीं चलता है. अब इसका इस्तेमाल खेती में बहुत अधिक होने लगा है, अंदाजा लगा सकते हैं एक व्यक्ति को फसल में स्प्रे करने के लिए कई कई दिन लग जाते थे, वहीं ड्रोन उतने ही काम को कुछ घंटे या पूरे दिन में ही निर्धारित है. खेती में ड्रोन से क्या बदलाव हुए क्या सरकार की प्लानिंग है इसी पर बात करते हैं


एक ड्रोन की कीमत करीब 6 से 8 लाख के बीच में होती है. कंपनी इसकी गारंटी भी देती है. कुछ तकनीकी गड़बड़ी आने पर कंपनी उसे दुरस्त भी करा देती है. एक ड्रोन की लाइफ करीब 3 साल है. हालांकि कई बार ड्रोन और अधिक सालों तक सही से चलता रहता है. जानकारों का कहना है कि ड्रोन 1 दिन में 30 एकड़ फसल में दवा का स्प्रे कर सकता है, यदि फीस की बात करें तो एक दिन की फीस 500 से 900 रुपये है.


2030 तक होगा 75 हजार करोड़ का कारोबार
ड्रोन मार्केट के जानकारों के अनुसार, ड्रोन की मार्केट में वैल्यू का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2030 तक कमर्शियल ड्रोन का कारोबार करीब 75 हजार करोड़ तक हो सकता है. इसमें अकेले कृषि ड्रोन की भागीदारी 30 पर्सेंट से अधिक है. 2025 तक कमर्शियल डॉन का व्यापार 15000 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है. स्पेशलिस्ट का कहना है कि काम की सहूलियत को देखते हुए लोगों की डिपेंडेंसी ड्रोन पर बनी है. खेत में काम करने वाला किसान 30 एकड़ स्प्रे करने में किसान कई बार महीने तक लगा देता है. इससे उसका पैसा भी अधिक खर्च होता है और खुद की मेहनत भी अधिक लगती है. ड्रोन ने इसी काम को आसान बना दिया है. लोग भी ड्रोन से खेती कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं


Crop की होती सटीक जानकारी
ड्रोन के यूज करने का फायदा यह है कि इससे क्रॉप की सही स्थिति की जानकारी हो जाती है. ड्रोन में कैमरे लगे हुए थे. जब पायलट उसे उड़ाता है तो फसल में कहां रोग लगा हुआ है और कहां नहीं, इसकी जानकारी कैमरे से दूर बैठे हुए हो जाती है. एक बात और ड्रोन को खरीदने के लिए इसका रजिस्ट्रेशन कराना होता है और कोई भी रजिस्टर्ड ड्रोन पायलट उसे उड़ा सकता है. 


सब्सिडी भी दे रही सरकार
सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट डॉन खरीदने के लिए 40 से लेकर 100 परसेंट तक सब्सिडी दे रही हैं. गवर्नमेंट की खुद कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग ड्रोन का इस्तेमाल करें. इससे देश में खेती कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. अन्य काम भी आसान हो सकेंगे.


ये भी पढ़े : Paddy purchase: 72 घंटे में किसानों के खाते में आएगी MSP की रकम, इस सरकार ने किया दावा



ये भी पढ़े : Government action: इस राज्य में गड़बड़ बिकते मिले बीज और Chemical Fertilizer, सेहत के लिए हो सकते हैं खतरनाक