पिछले कई दिनों में देश में मौसम ने अपना अलग-अलग मिजाज दिखाया है. कई इलाके कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे हैं तो कई क्षेत्रों में बारिश की वजह से फसल खराब हो रही है. ओडिशा के सुंदरगढ़ में काफी दिन से मौसम खराब था. जिस कारण बागवानी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिस कारण किसानों की परेशानी भी काफी बढ़ी है. खराब मौसम के कारण टमाटर, पत्ता गोभी व फूल गोभी समेत कई अन्य फसलें भी प्रभावित हुई हैं. जिस कारण किसान समय से पहले ही फसल की कटाई करने को मजबूर है. साथ ही साथ किसान इन फसलों को कम दामों में भी बेच रहे हैं.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खराब मौसम और भारी बारिश के चलते फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. इस वजह से कई जगह बिलकुल कटने को तैयार खड़ी फसल भी खराब हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर की फसल को पहुंचा है. बरसात के कारण टमाटर खराब होने लगा है. जबकि गोभी की फसल भी काफी कुछ खराब हो चुकी है.
समय से पहले करनी पड़ रही कटाई
मौसम की मार से परेशान किसानों की बची हुई फसल भी काफी कम दामों में बिक रही है. किसानों को ये भी डर सता रहा है कि कहीं बची हुई बाकि फसल भी खराब ना हो जाए. रिपोर्ट्स के अनुसार किसान अपनी टमाटर की फसल को 10 रुपये किलो के रेट में बेचने को मजबूर हैं. वहीं, गोभी के दाम भी 15 रुपये किलो पर आ गए हैं. कई किसानों की तो गोभी की फसल कम दाम में भी नहीं बिक पा रही है. इसके अलावा भिंडी, लौकी, करेला समेत अन्य फसलों में भी मौसम का प्रभाव देखने को मिला है. जिस कारण किसान भाई तय समय से पहले ही फसलों की कटाई कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फसलों के दामों में काफी ज्यादा गिरावट आई है. टमाटर की कीमतें 10 रुपये से लेकर 20 रुपये के बीच हैं. जबकि फूलगोभी के दाम भी करीब 50 रुपये से गिरकर 15 रुपये से 20 रुपये के मध्य पहुंच गईं हैं.
यह भी पढ़ें- पान की खेती के लिए किसान भाइयों को सरकार दे रही तगड़ी सब्सिडी, ऐसे उठा सकते हैं फायदा