Dung Business: आर्गेनिक खेती सेहत और कमाई दोनों के लिहाज से बेहतर है. विशेषज्ञ भी आर्गेनिक सब्जी खाने की सलाह देते हैं. इसी कारण काफी किसानों का रूझान आर्गेनिक की खेती की तरफ रहा है. आर्गेनिक खेती में गोबर का विशेष महत्व हैं. लेकिन गोबर का केवल खेती से जुड़ाव ही काफी नहीं है. यदि गोबर का सही प्रयोग किया जाए तो यह बढ़िया कमाई का जरिया भी है. आज यही जानने की कोशिश करते हैं कि गोबर से कैसे कमाई कर सकते हैं



गोबर से कागज बनाइए
गोबर से कागज भी बनाया जाता है. इस कारोबार में मुनापफा बढ़िया है. गोबर के साथ कागज में प्रयोग होने वाली सामग्री का प्रयोग किया जाता है. नेशनल हैंडमेड पेपर इंस्टीट्यूट ने गोबर से पेपर बनाने की विधि बनाई हैं. इससे हैंडमेड पेपर तैयार हो रहा है. इस कागज की क्वालिटी बेहद अच्छी है. 


खाद का कारोबार भी बड़ा है
देश में आर्गेनिक खेती का चलन बड़ा है. केंद्र व राज्य सरकार जैविक खेती को बढ़ावा दे रही हैं. पशुओं के गोबर से जैविक खाद तैयार किया जाता है. पिछले कुछ सालों में इसकी मांग बढ़ी है. गोबर से खाद बनाकर कारोबार किया जा सकता है. गोबर से खाद बनाने में डेढ़ से दो महीने का वक्त लगता है. आमदनी मोटी हो जाती है. 


गोबर बेचकर कमाइए पैसा
गोबर कई काम आ सकता है. इससे पेंट भी बनाया जा सकता है. खादी ग्रामोद्योग ने गाय के गोबर से ‘वैदिक पेंट’ बनाया है. डिस्टेंपर और इमल्शन में काम आने वाले यह पेंट इको फ्रेंडली, नॅान टौक्सिक, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और वॅाशेबल होगा. इसकी विशेषता यह है कि यह चार घंटे मेें सूख जाएगा. पशुपालक इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. 


प्लांट के लिए ले सकते हैं सब्सिडी
गोबर से पेपर बनाने के लिए प्लांट भी लगाया जा सकता है. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार लोन और सब्सिडी पा सकते हैं. 5 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक में प्‍लांट पेपर प्लांट लगाए जा सकते हैं. गोबर से कागज बनाने वाले प्लांट लगाने में 15 लाख रुपये खर्च होंगे. इससे मोटी कमाई जा सकती है. 
 




Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- इस मोबाइल एप की मदद से स्मार्ट बनेंगे किसान, खेतों में ऑन स्पॉट मिलेगा तकनीकी प्रॉबलम का हाईटैक सोल्यूशन