Dussehri Mango Tree: वैसे तो लोग गर्मी के मौसम से परेशान ही रहते हैं, लेकिन एक चीज है जो गर्मियों का मजा दोगुना कर देती हैं और वो है फलों का राजा आम. जी हां, भारत में आम की बागवानी बड़े पैमाने पर की जाती है. देश की मिट्टी में आम की हजारों प्रजातियों के फल चखने को मिलते हैं, लेकिन बात करें देसी आम की तो इस जैसी स्वाद पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलता. सभी की जुबान पर दशहरी आम का चस्का चढ़ा हुआ है. यूपी में ही दशहरी आमों का उत्पादन होता है. यहीं ये दूसरे देशों में इस प्रजाति के आम निर्यात किए जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दशहरी आम का नाम एक गांव के नाम पर रखा गया है.
लखनऊ के निकटवर्ती काकोरी में यह दशहरी गांव स्थित है. माना जाता है कि इसी गांव के 200 साल पुराने पेड़ से पहला दशहरी आम मिला था. गांव वालों से मिलकर इस आम का नाम गांव दशहरी के नाम पर रख दिया. आज 200 साल बाद भी ना तो दशहरी आम का स्वाद बदला है और ना ही वो पेड़, जिससे दुनिया का पहला दशहरी आम मिला था.
बेचा नहीं जाता इस पेड़ का आम
आज दशहरी आम लखनऊ की शान बन गया है. देश-विदेश के लोग इसका स्वाद चखते हैं. हर पेड़ से कई टन फलों का उत्पादन मिलता है. लेकिन दुनिया का पहला दशहरी आम देने वाला पेड़ कुछ खास है. आज 200 साल बाद भी ये पेड़ सही सलामत अपने स्थान पर खड़ा है.
आम का सीजन आते ही इस बुजुर्ग पेड़ पर फिर से फलों के गुच्छे लग जाते हैं, लेकिन रुतबा ही कुछ ऐसा कि इस पेड़ का एक भी फल बेचा नहीं जाता. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दशहरी गांव में इस पेड़ को नवाब मोहम्मद अंसार अली ने लगवाया था और आज उनके परिवार के लोग ही इस पेड़ पर मालिकाना हक रखते हैं. इसी परिवार को पेड़ के सारे आम भेज दिए जाते हैं.
फिर मलीहाबाद कैसे पहुंचा आम?
दशहरी गांव के लोग बताते हैं कि कई साल पहले इस पेड़ की टहनी को गांव वालों से छिपाकर मलीहाबाद ले जाया गया और तब ही से दशहरी आम मलीहाबादी आम के नाम से फेमस हो गया. गांव वालों की श्रद्धा देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. वो इसे एक चमत्कारी पेड़ मानते हैं. गांव वालों की मानें तो कुछ साल पहले ये पेड़ पूरी तरह से सूख चुका था. सारी पत्तियां झड़ गई थीं, लेकिन आज के टाइम पर सीजन आते ही 200 साल पुराना ये पेड़ आम से लद जाता है.
दशहरी आम की शौकीन रहे मिर्जा गालिब
जानकारी के लिए बता दें कि दशहरी गांव आज मलीहाबाद इलाके में आता है. मलीहाबाद के लोग बताते हैं कि कभी मिर्जा गालिब भी कोलकाता से दिल्ली की यात्रा करते थे तो मलीहाबादी आम का स्वाद जरूर चखते थे. आज भी कई सेलेब्रिटी दशहरी आम के शौकीन हैं. दशहरी गांव के लोग बताते हैं कि भारतीय फिल्म जगत के कई अभिनेता इस पेड़ का दीदार करने गांव आ चुके हैं. दूसरे गांव से भी लोग इस पेड़ को देखने आते हैं. इसकी छांव में बैठते हैं और ठंडी हवा का लुफ्त उठाने के बाद इस पेड़ की यादों को तस्वीरों में कैद करके ले जाते हैं.
यह भी पढ़ें:- कहीं आपके घर को अपना आशियाना ना बना लें मच्छर...आज ही लगा लें ये 5 पौधे, कोसों दूर रहेंगे कीड़े-मकौड़े