Dutch Rose Farming: यदि आप फल और सब्जियों की खेती कर-कर के उफ गए हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है. फल और सब्जियों के अलावा किसान भाई गुलाब के फूल की खेती (Rose Cultivation) कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. किसान भाई पॉलीहाउस में डच गुलाब (Dutch Rose) की पैदावार कर सकते हैं. इस फूल की बात ही कुछ अलग होती है, जानकारों की मानें तो इस फूल का रस गन्ने के रस से भी कई गुना मीठा होता है. साथ ही इसकी बाजार में भी काफी मांग है. ये फूल सजावट के काम भी आता है. इस फूल की खेती करने से किसानों की किस्मत बदल सकती है.
पॉलीहाउस में की जाने वाली इस फूल की खेती के लिए सब्सिडी भी मिलती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार एक एकड़ में पॉलीहाउस लगाने पर करीब 70 लाख रुपये का खर्च आता है. जिस पर राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (National Horticulture Board) की ओर से 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है. इस फूल की खेती पॉलीहाउस में ही की जाती है. डच गुलाब को उगाने के लिए पॉलीहाउस के अंदर करीब 32-35 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर होना जरूरी है. सर्दी के समय फसल की कटाई करना फायदेमंद होता है.
मिलता है शानदार लाभ
डच गुलाब की मांग भारत सहित जापान, नीदरलैंड व ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी खूब है. किसान इस फूल की पैदावार कर के उन्हें विदेशों में सप्लाई कर सकते हैं. केवल एक एकड़ खेत में ही दिन के 45 से 50 किलो गुलाब के फूल का मिलते हैं. जिसे अच्छे भाव में बेचा जाता है. किसान भाई इस फूल की खेती कर दिन के 10 से 20 हजार रुपये का लाभ पा सकते हैं. फूल की पैदावार करने पर राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भी शानदार सब्सिडी (Subsidy) मिलती है.
यह भी पढ़ें- गेंदे के फूल की खेती पर सरकार दे रही है इतनी सब्सिडी, कैसे करें अप्लाई