PM Kisan Samman Nidhi Scheme: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना तो अनिवार्य है ही, लेकिन अब से बैंक खाते को आधार और NPCI से भी लिंक करवाना होगा. नई अपडेट क मुताबिक, कई किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा भी नहीं पहुंचा है और कभी-भी 13वीं किस्त जारी हो सकती है. ऐसे में किसानों को यदि हिदायत दी जा रही है कि जल्द से जल्द अपने सत्यापन के काम को पूरा कर लें, ताकि सहायतानुदान का पैसा समय से खाते में पहुंच जाए. 


यहां बैंक खाते से लिंक होगा आधार-NPCI
बिहार कृषि विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, बैंक खाते को आधार नंबर और एनपीसीआई से लिंक करवाने यानी DBT-Enabled बैंक खाता बनाने के लिए अपने बैंक खाते की शाखा में संपर्क कर लें.


यहां बैंक शाखा प्रबंधक या बैंक कर्मचारी भी आपके बैंक खाते को चंद मिनटों में आधार से लिंक करवा देंगे. किसान चाहें तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता भी खुलवा सकते हैं.


13वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 11वीं किस्त जारी करते ही सरकार ने ई-केवाईसी वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है, ताकि लाभार्थी किसानों की पहचान की जा सके. यह प्रक्रिया बेहद आसान है, जिसे खुद किसान भी पीएम किसान योजना की ऑफिशियल साइट pmkisan.gov.in पर जाकर मात्र OTP के माध्यम से पूरा कर सकते हैं.चाहें तो अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र, वसुधा केंद्र या जन सेवा केंद्र पर जाकर बायोमैट्रिक सत्यापन करके भी वेरिफिकेशन करवा सकते हैं.






अपना नाम चेक करें
कई राज्यों से बड़ी संख्या में किसान अपात्र पाए गए हैं. इन किसानों के नाम हटाकर PM Kisan Beneficiary List अपडेट की जा रही है. अच्छा रहेगा यदि 13वीं किस्त से पहले आप भी लिस्ट में अपना नाम और स्टेटस चेक करते रहें. सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में बेनेफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें. अपने राज्य, जिला, क्षेत्र और गांव का नाम डालें और लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- किसानों के लिए शानदान योजना...50 रुपये निवेश कर पाएं 35 लाख का रिटर्न, यहां करें आवेदन