Rose Farming Tips: फूलों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा जो लोगों को पसंद आता है. वह है गुलाब का फूल. गुलाब की खुशबू लोगों को खूब अच्छी लगती है. इसके साथ ही और भी कई कामों में गुलाब का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए अब गुलाब की खेती को लेकर भी किसानों का रुझान काफी बढ़ा है. सरकार भी फूलों की खेती के लिए सब्सिडी दे रही है. ऐसे में गुलाब की खेती करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. चलिए जानते हैं किस तरह गुलाब की खेती से कमा सकते हैं मुनाफा. 


कैसे करें गुलाब की खेती? 


गुलाब की खेती से किसानों को 9-10 साल तक लगातार मुनाफा होता है. गुलाब के एक पौधे से तकरीबन 2 किलो फूल  मिलते हैं.  गुलाब की खेती हर तरह की मिट्टी पर की जा सकती है. लेकिन दोमट मिट्टी में गुलाब की बुवाई करने से पौधे काफी तेजी से बढ़ते हैं. गुलाब की खेती ऐसी जगह करें जहां पानी की निकासी की पूरी व्यवस्था हो. 


पौधे ऐसी जगह होने चाहिए. जहां धूप भी पर्याप्त मात्रा में आती हो. खेतों में पौधे लगाने के बाद 7 से 10 दिनों के भीतर गुलाब की सिंचाई जरूर करें. कृषि जानकारी के मुताबिक गुलाब की खेती में एक हेक्टेयर में एक लाख के निवेश पर 5 से 6 लख रुपए का मुनाफा कमाया जा सकता है.


बढ़ा सकते हैं बिजनेस


गुलाब को आप कई जगहों पर बेच सकते हैं. आप फूलों की दुकान वाला गुलाब दे सकते हैं. होटल में जहां शादियों का आयोजन होता है उनसे डील करके आप उन्हें गुलाब मुहैया करवा सकते हैं. आप चाहे तो इसके लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का भी सहारा ले सकते हैं और ज्यादा ग्राहकों को ढूंढ सकते हैं. गुलाब बेचने के लिए आप खुद का शॉप भी खोल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Grapes Farming: अंगूर की खेती कर किसान कमाएं मुनाफा, खेती से पहले करा लें मिट्टी की जांच