Edible Oil Price: संभलेगा रसोई का बजट, 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है खाने का तेल
तेल के दाम बढ़ते ही रसोई का बजट बिगड़ जाता है. इसी बिगड़ी स्थिति को संभालने के लिए केंद्र सरकार कदम उठा रही है. खाने के तेलों के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर तक गिरावट आ सकती है.
Edible Oil Price In India: फूड आइटम पर जरा सी महंगाई बढ़ते ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार परेशान हो जाती हैं. हाल में गेहंू की बढ़ी कीमतों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी थी. इसका असर आटे की कीमतों पर देखने को मिला. हालांकि गेहूं की आपूर्ति बढ़ाकर गेहूं और आटे के दामों को सस्ता करने की कवायद केंद्र सरकार के स्तर से की गई. अब तेल के दामों को लेकर राहत की खबर देखने को मिल रही है. तेल सस्ता होने से आम लोगों की रसोई का बजट भी बेहतर हो सकेगा.
6 प्रतिशत तक गिर सकती हैं तेल की कीमत
केंद्र और राज्य सरकार तेल की कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं. आने वाले दिनों में तेल के दामों में राहत देखने को मिल सकती है. बताया गया है कि तेल के दामों में 6 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. कीमत कम करने का निर्णय केंद्र सरकार की सलाह के बाद एडिबल ऑयल कंपनियों के स्तर से लिया गया है.
10 रुपये तक कम हो सकते हैं दाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फॉर्च्यून ब्रांड के मालिक अडानी विल्मर और जेमिनी एडिबल और फैट्स इंडिया, ये जेमिनी ब्रांड का मालिक है. इनके स्तर से कीमतों में क्रमशः 5 रुपये प्रति लीटर और 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि कंपनी के स्तर से कहा गया है कि तेल की दरों में जो कमी गई है. उसका लाभ अगले 3 सप्ताह में देखने को मिल सकता है. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) की ओर से भी एक स्टेटमेंट सामने आया है कि इसमें भी अपने तेलों पर खाद्य तेलों पर एमआरपी कम करने और उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए जानकारी देनेे की सलाह दी है.
अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई कमी
एसईए की ओर से सामने आए बयान में बताया गया है कि पिछले 6 महीने में तेल की कीमत में राहत देखने को मिली है. इसमें पिछले 60 दिनों में अंतरराष्ट्रीय कीमतों में क्रड पाम ऑयल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि मूंगफली, सोयाबीन और सरसों का देश में बंपर उत्पादन हुआ. बावजूद इसके तेलों की कीमत में उतनी कमी नहीं हुई. इस कारण अब एडिबल कंपनियों को इस तरह तेल की की कीमत कम करने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: Maize Production: यूपी में मक्के के रकबे में 113% की बढ़ोत्तरी, इस वजह से चर्चा में है मक्के की खेती