एक्सप्लोरर
Advertisement
e-NAM: आसानी से बनेगा e-NAM लाइसेंस, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
National Agriculture Market License: राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना का लक्ष्य विनियमित बाजार में सही दरों और बिक्री सुविधाओं के लिए एक मंच बनाना है.
e-NAM: किसानों के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती है. वहीं, डिजिटलीकरण के इस दौर में किसान भाइयों और व्यापारियों के लिए सरकार ने e-NAM प्लेटफार्म की शुरुआत की थी. e-NAM जिसे ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार भी कहा जाता है एक ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है. जिसका उद्देश्य किसानों, व्यापारियों और खरीदारों को एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन खरीद-बिक्री सुविधाएं प्रदान करना है. जिससे किसानों, व्यापारियों और खरीदारों को लाभ होगा. यहां देशभर की 1000 से भी ज्यादा मंडियों के भाव और वहां उगाई और बेची जाने वाली फसलों की जानकारी उपलब्ध है.
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना का उद्देश्य सही दरों व और बिक्री सुविधाओं के लिए विनियमित बाजार में एक मंच बनाना है. इस योजना का मकसद देश के राज्यों में व्यापार करने वाले सभी व्यक्तियों को एक वैध लाइसेंस प्रदान करना है. आइए जानते हैं आप किस तरह e-NAM का लाइसेंस बनवा सकते हैं.
e-NAM Revolutionizing Market Access for Farmers
— Agriculture INDIA (@AgriGoI) January 30, 2024
Promoting Uniformity in agriculture marketing by streamlining of procedures across the integrated markets by removing information asymmetry between buyers and sellers.#agrigoi #farmers #eNam pic.twitter.com/tg5dgjad03
कैसे बनवाएं e-NAM लाइसेंस
- स्टेप 1: लाइसेंस बनवाने के लिए आप सबसे पहले आधिकारिक साइट enam.gov.in/web पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद अब होम पेज पर किसान भाई सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 3: अब आप अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें.
- स्टेप 4: फिर आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.
- स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको अपनी ईमेल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
- स्टेप 6: जिसके जरिए आप लॉगिन कर सकते हैं.
- स्टेप 7: फिर आपके सामने डैशबोर्ड आ जाएगा.
- स्टेप 8: यहां आप एपीएमसी के साथ पंजीकरण करने के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 9: इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- स्टेप 10: फिर केवाईसी पूरा होने के बाद इसे आपके चुने हुए एपीएमसी को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा.
- स्टेप 11: डैशबोर्ड पर लॉगिन करने के बाद आप सभी एपीएमसी पते देख सकेंगे.
- स्टेप 12: उपयोगकर्ता को आवेदन जमा करने की पुष्टि करने के लिए संबंधित एपीएमसी को एक ई-मेल भेजा जाएगा.
- स्टेप 13: अब आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं.
- स्टेप 14: एपीएमसी अप्रूव होने के बाद आपको ई-एनएएम प्लेटफॉर्म पर फिर से जाने के लिए पंजीकृत ई-मेल आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, एग्रीकल्चर और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion