Ethanol Prodction: देश में इतने हजार करोड़ हुई एथेनॉल उत्पादन की क्षमता... इन किसानों की बढ़ जाएगी कमाई
देश में एथेनॉल उत्पादन की क्षमता बढ़ाने की कवायद जारी है. अब उत्पादन क्षमता बढ़कर 1250 करोड़ लीटर होने की संभावना है. इसका लाभ देश के चावल व गन्ना उगाने वाले किसान व कारोबारियों को मिलेगा.
Ethanol Prodction In India: देश में नए साल में खुशखबरी सुनने को मिल रही हैं. एक और जहां इस साल गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन होने की उम्मीद है. वहीं, एथेनॉल प्रोडक्शन में भारत झंडे गाड़ रहा है. नतीजा ये है कि केंद्र सरकार एथेनॉल उत्पादन क्षमता तक बढ़ा रही है. इसका लाभ यह होगा कि देश के किसान जो गन्ना और चावल की उपज कर रहे हैं. उसकी खपत बढ़ जाएगी. इससे किसानों की इनकम बढ़ेगी और जो कारोबारी एथेनॉल व्यापार से जुड़े हैं. उन्हें भी इसका सीधे तौर पर लाभ होगा.
1250 करोड़ लीटर हो जाएगी एथेनॉल उत्पादन क्षमता
एथेनॉल उत्पादन बढ़ाये जाने की पुष्टि आधिकारिक रूप से केंद्र सरकार की ओर से की गई है. रिपोर्ट के अनुसार देश में एथनॉल उत्पादन क्षमता साल के अंत तक 25 प्रतिशत बढ़कर 1,250 करोड़ लीटर होने की संभावना है. एथनॉल परियोजनाओं की मंजूरी देने की दिशा में केंद्र सरकार ने तेजी से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
20 हजार करोड़ से अधिक का ऋण मंजूर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के अंतर्गत चीनी एवं वनस्पति तेल निदेशालय में निदेशक संगीत सिंगला ने बताया कि एथेनॉल परियोजनाओं की मंजूरी के लिए आर्थिक रूप से तेजी से कदम उठाए गए हैं. एथेनॉल उत्पादन बढ़ाने में पैसे की कमी किसी भी सूरत में नहीं होगी. बैंकों ने एथनॉल परियोजनाओं के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण मंजूर कर दिए हैं. इसमें से 10,000 करोड़ रुपये पहले ही ब्याज अनुदान योजना के तहत जारी कर दिए गए हैं.
2025 तक होगा ये लक्ष्य पूरा
निदेशक ने कहा कि देश में करीब 225 परियोजनाओं को आर्थिक रूप से मदद की गई है. भारत ने पिछले दो सालों में पेट्रोल के साथ एथनॉल मिश्रण को दोगुना कर 10 प्रतिशत कर दिया है. एथनॉल मिश्रण इस साल 12 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा. केंद्र सरकार वर्ष 2025 तक इसे 25 प्रतिशत तक पूरा करना चाहती है. वो लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- दुधारु भैंसों की संख्या बढ़ाने के लिए इस राज्य ने निकाली खास तरकीब, अब पशुपालकों की बढ़ेगी इनकम