Cotton Price Increased: कॉटन के भाव में मजबूती के रुझान के साथ 34,000 रुपये-35,000 रुपये प्रति गांठ तक कारोबार होने की संभावना है. ओरिगो कमोडिटीज के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (Commodity Research) तरुण सत्संगी के मुताबिक पिछले साल की तुलना में धीमी आवक की वजह से घरेलू हाजिर बाजार में कॉटन की कीमतों में लगातार दूसरे हफ्ते बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


किसान अपने स्टॉक को होल्ड करने के साथ ही मौजूदा भाव पर अपनी फसल को मंडियों में लाने को तैयार नहीं हैं. आईसीई कॉटन में आई मजबूती से भी घरेलू बाजार में कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. उनका कहना है कि इन्हीं सब वजहों से नेचुरल फाइबर की कीमतों में इजाफा हो रहा है.


पिछले साल नवंबर के मुकाबले आवक घटी
तरुण सत्संगी का कहना है कि नवंबर को भारी आवक के लिए एक महत्वपूर्ण महीने के तौर पर जाना जाता है, लेकिन इस साल नवंबर में अभी तक कुल आवक 1 लाख 68 हजार 763 टन रही है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 2 लाख 39 हजार 285 टन की आवक से 29.5 फीसदी कम है. हालांकि देशभर की प्रमुख मंडियों में कपास की दैनिक आवक बढ़कर 1 लाख 04 हजार गांठ (1 गांठ = 170 किलोग्राम) तक हो गई है, जबकि पिछले हफ्ते 85,000-95,000 गांठ आवक हुई थी. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में कपास की आवक में बढ़ोतरी की संभावना है. 


टेक्सटाइल इंडस्ट्री को झटका
नवंबर के दौरान भारी आवक के बावजूद भाव का ऊपरी लेवल पर रहना टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए चिंताजनक स्थिति है. टेक्सटाइल इंडस्ट्री अभी अपनी मौजूदा क्षमता का सिर्फ 30-35 फीसदी ही परिचालन कर पा रही है. हालांकि इस साल परिदृश्य अलग है, क्योंकि कपास की आवक में तेजी आना अभी बाकी है. कारोबारी और स्पिनिंग मिलें अभी बाजार की दिशा को लेकर भ्रमित हैं, जबकि गुजरात में किसान फसल को होल्ड कर रहे हैं और गुजरात चुनाव के बाद (1-5 दिसंबर 2022) फसल को बाजार में निकाल सकते हैं.  


क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
ओरिगो कमोडिटीज के असिस्टेंट जनरल मैनेजर तरुण कहते हैं कि कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भी भाव की स्थिरता के लिए खुले बाजार से जिनिंग की हुई कॉटन की खरीद कर सकता है, हालांकि उनके द्वारा किसानों से कपास बीज (नरमा) की खरीदारी मुश्किल है, क्योंकि इसका भाव 6,080-6,380 रुपये प्रति क्विंटल की एमएसपी से 5 फीसदी से ज्यादा महंगा हो गया है. देश के विभिन्न इलाकों में कपास बीज का कारोबार करीब 8,500-9,000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर होते हुए देखा गया था.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- यहां पैसा भी मिलेगा और एडवांस खेती भी सीखेंगे किसान, सरकार की ये योजना कमाल की है