Area Measurement App: खेती-किसानी तो किसान खुद ही  कर लेते हैं, लेकिन जब खेती योग्य जमीन (Measurement of Farmland) को नापने की बात आती है, तो आज भी 4-5 लोग बुलाकर खेत को मापना पड़ता है. ये अपने आप में बड़ा काम है, जिसमें श्रम और पैसा दोनों  काफी खर्च हो जाते हैं.


इस समस्या के समाधान अब किसान अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) पर ही कर सकते हैं. इसके लिये न तो फीते-इंचटेप की जरूरत होगी और न ही खेत के पटवारी और मजदूरों की. सिर्फ फोन पर एक साधारण मोबाइल एप डाउनलोड (Agriculture Mobile App) करना है, जो असाधारण तरीके से खेत को इंच-इंच नापकर मिनटों में पूरी माप बता देगा. 




कैसे नापेंगे खेत
घर बैठे फोन पर खेत की नाप लेने वाली इस सुविधा का लाभ लेने के लिये किसानों के पास स्मार्ट फोन होना चाहिये, जिसमें इंटरनेट और जीपीएस (GPS Technology) दोनों टैक्नोलॉजी हो. 



  • सबसे पहले डिस्टेंस एंड एरिया मेजरमेंट एप  (Distance & Area Measurement App) नाम का मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर लें.

  • इसके बाद मोबाइल का जीपीएस और लोकेशन (GPS Location) इस एप्लीकेशन ऑन करके मोबाइल एप को चालू करें.

  • डिस्टेंस एंड एरिया मेजरमेंट एप में डिसटेंस यानी दूरी नापने के लिये मीटर (Meter) या फीट यार्ड (Feet Yard) दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से किसी एक का चुनाव करें.

  • अगर खेत की जमीन को नाम रहे हैं तो उतने एरिया के लिये एकड़ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अगले वेब पेज पर स्टार्ट बटन दिखाई देखा, जिस पर क्लिक करके खेत के चारों तरफ और आसपास घूमकर चक्कर लगायें.

  • खेत के हर छोर का चक्कर लगाने पर ये मोबाइल एप पूरा जमीन की लंबाई और चौड़ाई ठीक-ठाक बता देगा. 

  • ध्यान रखें कि इस मोबाइल एप के जरिये किसानों को जमीन का सिर्फ कच्चा अनुमान मिलता है, जो असर लंबाई-चौड़ाई के आसपास ही होता है.

  • सरकारी योजनाओं या दूसरे कामों में जमीन का नाप काफी काम आता है, ऐसे ये मोबाइल एक किफायती साधन है.

  • इस तरीके से खेत को नापने के लिये कोई पैसा नहीं लगता, बस मोबाइल फोन पर मिनटों में जमीन का नाप मिल जाता है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


इसे भी पढ़ें:-


Smart Farming: खेती करना हुआ और भी आसान, फोन पर ही मिलेगी कृषि मशीनों की जानकारी


Digital Farming: अब फोन पर ही स्मार्ट खेती सीखेंगे किसान, पूसा कृषि एप पर मिलेगी Expert's Advice