Crops in January: अगर आप किसान हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद काम की है. आज हम आपको बताएंगे कि आपको आने वाले महीने में किन फसलों की खेती करनी होगी. जिससे आप तगड़ी कमाई कर पाएंगे. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फसलें जिनकी जनवरी के महीने में खेती कर आप बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं.


दरअसल, जनवरी के महीने में भारत में रबी फसलों की बुवाई का समय होता है. इस महीने के दौरान आप कई ऐसी फसलों की बुवाई कर सकते हैं, जो आपको अच्छा मुनाफा दे सकती हैं. इनमें चना, मटर और मसूर शामिल हैं. इन फसलों की बुवाई जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू होती है और मार्च के आखिरी तक चलती है. ये फसलें कम समय में तैयार हो जाती हैं और इनकी खेती के लिए बहुत ज्यादा देखभाल की आवश्यकता भी नहीं होती है. जो किसान भाई इन फसलों की खेती करते हैं उन्हें अच्छी उपज मिलती है और इनका बाजार में दाम भी अच्छा होता है.


इन फसलों के अलावा किसान भाई राई सरसों, अलसी और सूरजमुखी की खेती भी जनवरी में कर सकते हैं. ये भी प्रमुख रबी फसलें हैं. इन फसलों की बुवाई जनवरी के दूसरे हफ्ते से प्रारम्भ हो जाती और मार्च के अंत तक चलती है. इन फसलों के अलावा आप पत्ता गोभी, पत्ता ककड़ी, टमाटर, बैंगन, खीरा, लौकी, पालक की खेती कर सकते हैं.


इन बातों का रखें ध्यान


किसी भी फसल की खेती करने से पहले किसान भाई मिट्टी की जांच करवा लें और उसके अनुसार उर्वरकों का इस्तेमाल करें. साथ ही फसलों को समय-समय पर सिंचाई करें. आप फसलों को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए उचित उपाय करें.


यह भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त पाने के लिए किसान भाई जरूर कर लें ये काम