इस फल की खेती से कमाए जा सकते हैं लाखों, हजारों किसान कर रहे हैं इसकी खेती
कुछ ऐसे फल हैं पहले जिनकी काफी कम खेती होती थी. वहीं अब इन फलों की भी खूब खेती की जा रही है. उन्हीं में एक फल है नाशपाती. जिससे अब किसानों को लाखों का मुनाफा हो रहा है.
Pear Farming: किसानों के लिए कई सारी फसलेें हैं जो उन्हें लाभ देती हैं. तो वहीं फलों की खेती से भी किसानों को खूब लाभ होता है. आम, सेब, अंगूर, संतरा, पपीता,केला यह कुछ ऐसे फल है जो बड़े ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं. इन फलों की खेती से किसानों को आर्थिक तौर पर काफी लाभ होता है. इन फलों के अलावा भी ऐसे कई फल हैं. जो किसानों को लाखों का मुनाफा देते हैं. पहले जिनकी काफी कम खेती होती थी. वहीं अब इन फलों की भी खूब खेती की जा रही है. ऐसा ही एक फल है नाशपाती. जिससे किसानों को खूब मुनाफा हो रहा है.
नाशपाती की खेती से लाखों का मुनाफा
नाशपाती की खेती से भी किसानों को खूब लाभ होता है. नाशपाती का फल लोग खूब खाते हैं. इसकी कीमत की बात की जाए तो यह बेहद कम दाम में मार्केट में उपलब्ध हो जाता है. इसलिए लोग इसे काफी खाना पसंद करते हैं. इसके साथ ही इस फल को दवाई के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी डॉक्टर भी इस फल को खाने का रिकमेंड करते हैं. इससे ब्लड प्रेशर नियंत्रित होता है. तो वहीं डाइजेस्टिव सिस्टम भी इससे ठीक रहता है. नाशपाती के अंदर फाइबर, विटामिन और मिनरल अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं. यह फल काफी मीठा होता है. इसलिए इसे मिठाई बनाने के काम में भी इस्तेमाल किया जाता है.
मार्च-अप्रैल है बोने का सही समय
नाशपाती एक ऐसा फल है जिसे उच्च तापमान पर बोया जाता है. यह फल इस मौसम के लिए काफी सही है. इसमें केमिकल फर्टिलाइजर्स और ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इस फल की नियमित सिंचाई होना बहुत जरूरी है. कमाई की बात की जाए तो अगर किसान 1 एकड़ में 10 टन नाशपाती उगाते हैं. तो फिर इससे प्रत्येक और 5 से 6 लख रुपए की कमाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: मार्च में किसकी खेती करना है सबसे बेस्ट, जिससे कुछ महीने बाद ही आने लगेगा पैसा