PMFBY Photography Competition: खेती-किसानी में लागत को कम करने और इसे कई गुना आसान बनाने के लिए तमाम तकनीकें इजाद की गई हैं. सरकार नई-नई योजनायें लाती है, जिससे किसानों पर पड़ने वाला खर्चा का भारी बोझ कम किया जा सके. लगभग हर कृषि कार्य के लिए सब्सिडी योजनायें चलाई जा रही है, लेकिन इस बार सरकार ने किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक नई योजना चलाई है. इस स्कीम के तहत किसानों को स्मार्ट फोन से एक बढ़िया-सी सेल्फी लेनी होगी और उसे mygov.in पर अपलोड करना होगा. इसके बाद जो भी सेल्फी सलेक्ट होगी, उसके लिए किसान को 11,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं दूसरे विजेता किसान को 7,000 रुपये मिलेंगे. यह है ना दिलचस्प योजना, लेकिन सेल्फी लेनी कैसे है, इसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है.
इस तरह लें सेल्फी-फ्रंट फोटो
दरअसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए ही सरकार ने सेल्फी प्रतियोगिता का आगाज किया है. मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ (Meri Policy Mere Hath) पीएमएफबीवाई के तहत आने वाला एक अभियान है.
- इस स्कीम के तहत किसानों को 11,000 जीतने के लिए सीएससी सेंटर, कृषि केंद्र, कृषि कार्यालय या खेतों के बैकग्राउंड पर फसल बीमा योजना के लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेनी होगी.
- ये सेल्फी भारत सरकार के ऑफिशियल पोर्टल mygov.in पर अपलोड कर सकते हैं.
- सिर्फ किसान ही नहीं, आम नागरिक भी इस कंपटीशन में हिस्सा लेकर अपनी सेल्फी भेज सकते हैं.
18 नवंबर तक करवायें रजिस्ट्रेशन
पीएमएफबीआई के मेरी पॉलिसी-मेरा अभियान के तहत सेल्फी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 18 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
सबसे पहले mygov.in वेबसाइट पर जायें.
- यहां होम पेज पर अपना नाम, ई-मेल और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद मेरी पॉलिसी-मेरा हाथ फोटोग्राफी पर लॉग-इन करना होगा.
- यहां Do this Task के ऑप्शन पर क्लिक करें और नया पेज खुलते ही अपनी सबसे अच्छी सेल्फी को यहां अपलोड कर दें.
इन बातों का रखें खास ध्यान
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Beem Yojana) के तहत जागरूकता बढ़ाने के लिए ही ये सेल्फी प्रतियोगिता चलाई जा रही है, जो भी किसान इससे जुड़ना चाहते हैं, उन्हें इन गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा.
- सेल्फी प्रतियोगिता एक दम फ्री है. किसान को कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा.
- सेल्फी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए MyGov प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, ताकि किसान के जीतने पर संपर्क किया जा सके.
- किसान प्रतिभागियों को जिले, ब्लॉक या राज्य स्तर के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेनी होगी.
- एक साफ-स्पष्ट सेल्फी, जो दूर से या सेल्फी स्टैंड से ली गई है, वो भी मान्य होगी.
- बता दें कि रंगीन जिये-टैग की सेल्फी या फोटो को भी स्वीकार किया जाएगा.
- इस बीच सेल्फी का आकार 10 MB और ओरिजनल तस्वीर का आकार 2 MB तक हो सकता है.
- किसान अपना नाम, नंबर और ई-मेल जरूर डालें, जिससे शॉर्टलिस्ट होने या जीतने पर संपर्क किया जा सके.
- फोटोशॉप या एडिटिंग की गई तस्वीरों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. हर तस्वीर असली होनी चाहिए.
- सेल्फी या फोटो में कोई उत्तेजक, आपत्तिजनक या अनुचित सामग्री नहीं होनी चाहिए.
किसान विजेताओं का चुनाव MoA&FW के एक समिति पैनल करेगा. इसी समिति का निर्णय मान्य होगा. इसके बाद विजेताओं की घोषणा भी MyGov पर ही की जाएगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- 90% पैसा देगी सरकार, सिर्फ 10% खर्च पर घर ले आएं दुधारू पशु, चारा कटर पर भी सब्सिडी