तकनीक के इस युग में ज्यादातर कार्य काफी आसान होते जा रहे हैं. इसके चलते कृषि क्षेत्र में भी लगातार बदलाव आ रहे हैं. किसान भाई खेती के लिए नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको हाइड्रोजेल के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके उपयोग से आप मिट्टी की नमी बनाए रख सकते हैं. साथ ही इसके कई अन्य फायदे भी हैं.


कृषि में नवाचार की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए अब किसान भाई अब हाइड्रोजेल तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. हाइड्रोजेल एक विशेष प्रकार की पॉलिमरिक सब्सटेंस है जो पौधों को अधिक समय तक पानी पहुंचाने में मदद करता है. किसान भाई इस तकनीक का प्रयोग करते हुए खेतों की बेहतर तरीके से नमी को बनाए रख सकते हैं. जिससे उनकी फसल, पौधों का विकास बेहतर हो सकता है.






क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स


एक्सपर्ट्स बताते हैं कि हाइड्रोजेल में अम्लीयता एवं क्षारियता का अनुपात बराबर होता है जिससे मिट्टी में यह उदासीन होता है और कोई हानिकारक प्रतिक्रिया नहीं करता है. मंगलायतन विश्वविद्यालय में कृषि विभाग में साहयक प्रोफ़ेसर डॉ. आकांक्षा सिंह ने बताया कि हाइड्रोजेल का उपयोग कृषि में सुधार करने के लिए एक अच्छा उपाय है. यह नमी को बनाए रखने में मदद करता है और पौधों का संवर्धन कर सकता है. पौधों को ज्यादा समय तक पानी पहुंचाने के बिना भी हम उनके विकास को बेहतर बना सकते हैं.


क्या हैं फायदे



  • मिट्टी में घनत्व एवं जल धारण क्षमता को बेहतर बनाए

  • शुष्क एवं अर्ध-शुष्क क्षेत्रों के लिए उपयोगी

  • मृदा अपरदन को रोके

  • जैविक गतिविधियों को बढ़ावा


यह भी पढ़ें- प्याज की खेती करनी है तो किस टाइम शुरू होगा प्रोसेस... आप भी जान लीजिए पूरा गणित