भारत में किसान को अन्नदाता कहा जाता है और अन्नदाता के लिए केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें तमाम योजनाएं चलाती हैं. जिनके जरिए किसान भाइयों को लाभ प्रदान किया जाता है. किसान भाइयों को टैक्स पर, उपकरणों - यंत्रों की खरीद पर छूट दी जाती है. साथ ही टोल पर भी किसानों को ट्रैक्टरों को छूट मिलती है. इसके अलावा भी अन्य जगह किसान भाइयों को कई प्रकार से रियायत मिल जाती है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं किसानों के लिए रेलवे की ओर से क्या सुविधा प्रदान की जाती है, आइए जानते हैं...
रिपोर्ट्स के अनुसार किसान भाइयों को ट्रेन के किराए में छूट मिलती है. भारतीय रेलवे की तरफ से किसानों और मजदूरों को सेकंड क्लास और स्लीपर क्लास टिकट पर 25 से लेकर 50 फीसदी तक छूट दी जाती है. ये सुविधा पाने के लिए किसान भाइयों को कुछ जरूरी बातों का पालन करना आवश्यक है.
इन डॉक्युमेंट्स की होती है जरूरत
- किसान को अपना आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र टिकट बुक करते समय टिकट काउंटर पर दिखाना होगा.
- किसान का नाम और पता टिकट पर दर्ज होना चाहिए.
- किसान को यात्रा के दौरान अपना आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र साथ लेकर चलना होगा.
कैसे मिलती है छूट
- किसान भाई को किसी भी कृषि या औद्योगिक प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए जाने पर 25 फीसदी छूट मिलती है.
- किसानों को सरकार द्वारा प्रायोजित विशेष ट्रेनों में यात्रा करने पर 33 फीसदी छूट मिलती है.
- किसान भाइयों को राष्ट्रीय स्तर के कृषि व पशुपालन संस्थान में अध्ययन करने के लिए जाने पर 50 फीसदी छूट मिलती है.
- किसानों को ट्रेन किराए में छूट के लिए टिकट बुक करते समय टिकट काउंटर पर "किसान" का विकल्प चुनना होगा.
यह भी पढ़ें- 200 गज के प्लॉट ही में कर सकते हैं इस चीज की खेती, सैलरी से ज्यादा होगा मुनाफा