आने वाले दिनों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए किन किसानों को हो सकती है मुश्किल
बढ़ती ठंड के कारण आने वाले दिनों में किसानों भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. ठंड का असर फसल पर दिख सकता है.
अब तेजी से ठंड बढ़ने लगी है. जिसे आम जन जीवन पर भी असर पड़ रहा है. सर्दियों के दिनों में खेती से जुड़े काम करने में भी मुश्किलें आती है. ऐसे में मौसम विभाग ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. IMD के अनुसार कई जगह तापमान शून्य से भी नीचे जाने की उम्मीद है, ऐसे में किसानों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी दी है. इस दौरान तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है. ठंड के कारण किसानों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जिन किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है. उनमें फल, सब्जी सहित अन्य फसलों का उत्पादन करने वाले किसान भाई शामिल हैं.
बढ़ती सर्दी के कारण फल और सब्जियों की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. टमाटर, बैंगन, आलू, गोभी, मटर, और प्याज जैसी फसलों को नुकसान हो सकता है. इन फसलों को ठंड से बचाने के लिए किसानों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. वहीं, ठंड की वजह से धान की फसलों के बीज अंकुरण में देरी हो सकती है. इससे धान की फसल का उत्पादन प्रभावित हो सकता है. इनके अलावा ठंड के कारण पशुओं को बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. पशुओं को ठंड से बचाने के लिए किसानों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
क्या करें उपाय
- फल और सब्जियों की फसलों को कवर करके रखें.
- पशुओं को गर्म रखने की व्यवस्था करें. उनके लिए पर्याप्त चारा और पानी उपलब्ध कराएं.
किन इलाकों में पड़ेगी ज्यादा ठंड
पहाड़ी इलाकों के अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में आने वाले दिनों में काफी ज्यादा ठंड पड़ेगी.
यह भी पढ़ें- पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए ये काम जरूर कर लें किसान भाई