Bihar Diesel Subsidy Scheme 2022: कम बारिश या बारिश की अनियमितता वाले इलाकों में सिंचाई कार्य (Irrigation Works) करना अपने आप में चुनौतीपूर्ण काम है. इसी समस्या से निपटने के लिये बिहार सरकार (bihar Government) ने अपने राज्य के किसानों को सस्ती दरों पर सिंचाई सुविधा की कवायद शुरु की है, जिसके तहत फसलों में सिंचाई करने के लिये डीजल की खर्च पर 60 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खरीफ फसलों (Kharif Crop) की खेती के लिये एक एकड़ जमीन पर 60 रुपए/ लीटर के हिसाब से आर्थिक अनुदान (Subsidy Offer on Irrigation) दिया जायेगा. बता दें कि सब्सिडी की दरें अलग-अलग फसलों के हिसाब से लागू की गई है.
फसलों के हिसाब से अलग हैं अनुदान की दरें
जानकारी के लिये बता दें कि एक एकड़ खेत में फसलों की सिंचाई के लिये करीब 10 लीटर डीजल खर्च हो जाता है, जिसके लिये बिहार सरकार 600 रुपये का अनुदान देगी. ये आर्थिक अनुदान खरीफ सीजन की प्रमुख नकदी फसलों के लिये दिया जा रहा है, जिसके तहत किसानों को 5 एकड़ जीमन पर सिंचाई के लिये 3000 रुपये तक का आर्थिक अनुदान का प्रावधान है.
- धान का बिचड़ा बचाने और जूट की फसल के लिये दो सिंचाई का इंतजाम किया जायेगा, जिसमें किसानों को डीजल खरीदने के लिये 1200 रुपये/एकड़ का अनुदान मिलेगा.
- धान, मक्का के साथ-साथ दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधों और अन्य खरीफ फसलों की तीन सिंचाई के लिये डीजल के खर्च पर किसानों को 1800 रुपए/ एकड़ की सब्सिडी दी जायेगी.
यहां करें आवेदन
बिहार सरकार की ओर से सिंचाई के लिये डीजल पर दी जारी सब्सिडी का लाभ लेने के लिये बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट डीजल पर https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं.
- बिहार कृषि विभाग (Bihar Agriculture Department) की वेबसाइट के होमपेज पर ही बिहार डीजल अनुदान योजना 2022 (Bihar Diesel Subsidy Scheme) के ऑप्शन पर क्लिक करें और फॉर्म को भरकर सब्मिट कर दें.
- अधिक जानकारी के लिये बिहार के किसान अपने जिले के राज्य कृषि विभाग अधिकारी से संपर्क करें.
- किसान चाहें तो बिहार किसान कॉल सेंटर (Bihar Kisan Call Center) के टोलफ्री नंबर-1800-180-1551 पर भी संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-
Irrigation System: पानी और पैसा दोनों बचायेंगे सिंचाई यंत्र, सरकार से मिलेगी 90% सब्सिडी