Rice Cultivation Tips: भारत में बड़े पैमाने पर धान की खेती की जाती है. बड़े स्तर पर किसान भाई धान की खेती पर निर्भर रहते हैं. अगर आप भी अपने खेत में धान उगाते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. आप इसकी अच्छी पैदावार के लिए खेती करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है, आइए जानते है किसान भाइयों को क्या करना होगा.


खेत की तैयारी



  • धान की बुवाई से पहले जमीन को अच्छी तरह से जुताई करना चाहिए ताकि मिट्टी भुरभुरी हो जाए और पानी अच्छी तरह से सोख सके.

  • खेत को समतल करने से पानी का बराबर वितरण होता है और खेत में पानी जमा नहीं होता.

  • बुवाई से पहले खेत में उगे खरपतवारों को नष्ट कर देना चाहिए ताकि वे धान की फसल को पोषक तत्वों और पानी से वंचित न कर सकें.


बीज का चयन



  • धान की उन्नत किस्मों का चयन करें जो आपके क्षेत्र की जलवायु और मिट्टी के लिए उपयुक्त हों.

  • बीज को फफूंदनाशक से उपचारित करें ताकि बीज जनित रोगों से बचा जा सके.


बुवाई



  • धान की बुवाई का समय क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होता है. इसलिए, अनुकूल समय पर बुवाई करें.

  • बीज को उचित गहराई पर बोएं. बहुत गहराई या बहुत उथला बोना फसल को नुकसान पहुंचा सकता है.


सिंचाई



  • धान की फसल को नियमित रूप से पानी की आवश्यकता होती है. इसलिए समय पर सिंचाई करें.

  • खेत में पानी का स्तर हमेशा बनाए रखें. न तो बहुत अधिक पानी होना चाहिए और न ही बहुत कम.


खाद और उर्वरक


धान की फसल को उचित मात्रा में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम की आवश्यकता होती है. इसलिए संतुलित खाद एवं उर्वरक का इस्तेमाल करें. खाद को उचित समय पर डालें.


कीट और रोग नियंत्रण बेहद जरूरी



  • फसल का नियमित निरीक्षण करें और कीटों एवं रोगों के प्रकोप को पहचानें.

  • कीटों एवं रोगों के नियंत्रण के लिए उचित कीटनाशक एवं रोगनाशक का इस्तेमाल करें.


समय पर कटाई


जब फसल तैयार हो जाए तो धान की फसल को काटें और फिर उसे बाजार में बेचें. किसान भाई धान की खेती के लिए स्थानीय कृषि विभाग से परामर्श लेना बहुत जरूरी है.


यह भी पढ़ें- पीएम किसान निधि की अगली किस्त जारी होने से पहले कर लें ये काम, नहीं तो अटक जाएगा पैसा