उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बजट पेश किया है. जिसमें किसानों को कुछ बड़ी सौगातें दी गई हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए उनकी घोषणा की है. सरकार की नई घोषणाओं से राज्य के लाखों किसानों को फायदा होगा. इन योजनाओं में फसलों से लेकर फसलों की सिंचाई और किसानों को सीधे आर्थिक लाभ देने का जिक्र किया गया है. आइए जानते हैं किन योजनाओं का हुआ है ऐलान.


इन सुविधाओं का हुआ ऐलान


उत्तर प्रदेश सरकार ने डार्क जोन में नए प्राइवेट नलकूप कनेक्शन पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से लगभग एक लाख किसानों को फायदा पहुंचेगा. इसके साथ ही पेराई सत्र 2023-2024 के लिये गन्ने की अगैती प्रजाति के मूल्य को 350 रूपये से बढ़ाकर 370 रूपये कर दिया गया है. सामान्य प्रजाति का के गन्ने की कीमत को 340 रूपये से बढ़ाकर 360 रूपये कर दिया गया है. इसके साथ ही अनुपयुक्त प्रजाति के गन्ने के मूल्य को 335 रूपये से बढ़ाकर 355 रूपये कर दिया गया है. इसके साथ ही बुन्देलखण्ड क्षेत्र में रबी फसल की सिंचाई के लिए सीजनल टैरिफ लाभ और अस्थाई  इलेक्ट्रिकल कनेक्टर की सुविधा भी दी गई है. 


महिला किसानों की पेंशन बढ़ाई गई


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट में उन महिला किसानों को भी काफी फायदा पहुंचाया गया है जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है. सरकार द्वारा निराश्रित महिला पेंशन में पहले ₹500 महीने दिए जा रहे थे. लेकिन अब इसको बढ़कर के हजार रुपए कर दिया गया है. महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत इन महिलाओं को 200 उत्पादक समूह बनाकर तकनीकी सहयोग भी दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: 


Elections 2024: आचार संहिता लगने के बाद आपके कौन से काम नहीं होंगे? आम आदमी पर क्या पड़ता है असर


Pradhan Mantri Suryodaya Yojana: प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से मुफ्त बिजली के साथ होगी कमाई, सामने आई ये बड़ी जानकारी