PM Fasal Beema Yojana: केंद्र सरकार ने किसानों के कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई है. इनमें से कुछ स्कीम्स के तहत खेती करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है तो कुछ योजनाओं में किसानों को लोन या बीमा की सुविधा दी जाती है. ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना(PMFBY), जिसके तहत किसानों को खरीफ, रबी और बागवानी फसलों की आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दी जाती है.
इसके बदले में किसानों को खरीफ फसलों के लिए 2%, रबी फसलों के लिए 1.5% और बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम अदा करना होगा. हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पिछले 6 सालों में किसानों ने जो प्रीमियम अदा किया है, उसके बदले में किसानों को 5 गुना राशि मुआवजे के तौर पर दी गई है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
किसानों को मिला 5 गुना पैसा
कृषि मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कुछ आंकड़े साझा किए हैं. इनमें बताया गया है कि पिछले 6 साल में किसानों ने अपनी फसल की सुरक्षा के एवज में 25,000 करोड़ रुपये के प्रीमियम का भुगतान किया, जिसके बदले में सरकार से 5 गुना रकम यानी 1.25 लाख करोड़ का दावा करके मुआवजा हासिल किया है.अभी पिछले ही दिनों केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने जलवायु संकट और तकनीकी विकास की तर्ज पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान-समर्थक बदलाव करने का फैसला किया है.
31 दिसंबर तक करें आवेदन
सर्दियों ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ देशभर में रबी फसलों की बुवाई का काम भी जारी है. केंद्र सरकार ने भी किसानों को अधिसूचना जारी करके प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को 31 दिसंबर तक आवेदन करने को कहा है. बता दें कि रबी सीजन में जौ, चना, मेथी, सरसों और ज्यादातर गेहूं की बुआई करते हैं तो इस योजना में आवेदन करने पर मुआवजे के हकदार होते हैं. इसके लिए किसान को कम से कम 745 रुपये अदा करने होंगे, जिसकी एवज में किसानों को 77 हजार रुपये तक की भरपाई होगी.
किस फसल पर कितना मुआवजा मिलेगा
केंद्र सरकार ने लगभग सभी रबी फसलों के लिए अधिसूचना जारी की है. इसकी पूरी सूची नीचे है.
- जौ की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 49,681 रुपये बीमित राशि का 2,484 रुपये प्रीमियम रहेगा, जिसमें किसान को 745 रुपये देने होंगे. बाकी के 1,848 रुपये का अंशदान सरकार देगी.
- मेथी की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 56,584 रुपये बीमित राशि का 2,829 रुपये प्रीमियम रहेगा, जिसमें किसानों को 2,829 रुपये देने होंगे. इसमें सरकार का योगदान नहीं है.
- सरसों की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 68,648 रुपये बीमित का 7,208 रुपये प्रीमियम रहेगा, जिसमें किसान को 1,029 रुपये जमा करने होंगे. बाकी के 6,178 रुपये सरकार देगी.
- गेहूं की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 77,772 रुपये बीमित राशि का 3,886 रहेगा. किसानों को करीब 1,166 रुपए चुकाने होंगे. सरकार भी इसमें 2,720 रुपये का योगदान देगी.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसान की तरफ से अदा की गई बीमा की राशि की एवज में ही फसल नुकसान होने पर भरपाई की जाती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- बिना कुछ गिरवी रखे लोन दे रही ये बैंक....दूध-डेयरी, पशुपालन से जुड़े लोग फटाफट कर दें आवेदन