किसानों के लिए सुनहरा मौका! खेत में लगवाएं सोलर LED लाइट ट्रैप, यहां 75% सब्सिडी दे रही सरकार
Subsidy on Light Trap: हरियाणा के किसानों को अधिकतम 10 एकड़ में सोलर एमईडी लाइट ट्रैप लगाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. किसान चाहें तो अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Solar LED light Trap: खेता-किसानी में कैमिकल का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. इससे फसल को नुकसान तो होता ही है, साथ में मिट्टी की सेहत भी प्रभावित होती है. यही वजह है कि अब किसानों को दूसरे विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इन विकल्पों में लाइट ट्रैप भी शामिल है, जो फसल को बिना नुकसान पहुंचाए सारे कीटों को नष्ट कर देता है. ये कीटनाशकों का एक अच्छा विकल्प है, जिसे किसानों तक पहुंचाने के लिए सरकार कई योजनाएं और जागरूकता कार्यक्रम भी चलाती है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी किसानों को लाइट ट्रैप लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है. कृषि विभाग की ओर से किसानों को सोलर एलईडी लाइट ट्रैप की खरीद पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है.
क्या है सोलर एलईडी लाइट ट्रैप
आपको बता दें कि सोलर एलईडी लाइट ट्रैप एक सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण है. इस उपकरण में सबसे ऊपर सोलर प्लेट लगी होती है, जिसके नीचे लगी बैटरी को दिन के समय चार्ज किया जाता है. इस उपकरण में एक इलैक्ट्रिक रैकिट भी लगा होता है, जिसके ऊपर कई छोटे-छोटे बल्ब भी लगा दिए जाते हैं.
ये बल्ब सौर ऊर्जा से चार्ज बैटरी से जलते हैं. इसकी रौशनी में रात के समय कीट आकर्षित होते हैं और इलैक्ट्रिक रैकिट की चपेट में आकर नष्ट हो जाते हैं. इस तरह फसल को भी नुकसान नहीं होता और बिना किसी छिड़काव के कीटों का नियंत्रण भी हो जाता है.
खेतों में कीट पतंगों से बचाव हेतु सोलर LED लाइट ट्रैप लगवाने पर दी जा रही 75% तक की सब्सिडी
— MyGovHaryana (@mygovharyana) January 10, 2023
किसी भी नजदीकी CSC केंद्र से कर सकते हैं आवेदन pic.twitter.com/36hC4rMPdO
सरकार दे रही सब्सिडी
हरियाणा के किसानों को खेत में कीट-पतंगों के नियंत्रण के लिए सोलर एलईडी लाइट ट्रैप लगवाने के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है. हर एक एकड़ में एक सोलर पावर एलईडी लाइट ट्रैप लगाया जाता है और कोई भी किसान अधिकतम 10 एकड़ में लाइट ट्रैप लगा सकता है.
इस स्कीम का लाभ लेकर यदि आप भी अपने खेत में लाइट ट्रैप लगवाना चाहते हैं तो 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर भी आवेदन करवा सकते हैं.
सब्जी और नकदी फसलों को नुकसान
जिला बागवानी अधिकारी डॉ. नेहा यादव बताती हैं कि मौसम बदलने पर कीट-पतंगों से सब्जी और दूसरी नकदी फसलों को काफी नुकसान होता है. इनकी रोकथाम के लिए कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं, जो कीटों को जड़ से खत्म तो कर देते हैं, लेकिन कैमिकल के जहरीले अंश ना सिर्फ फसल की उत्पादकता को खराब करते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी हानिकारक होते हैं. यही वजह है कि अब हरियाणा में कीटों का प्रकोप और कीटनाशकों से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सोलर एलईडी लाइट ट्रैप लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:- मात्र 10% खर्च में लगवाएं ड्रिप, स्प्रिंकलर और रेन गन सिंचाई का सिस्टम, 90% अनुदान दे रही है सरकार