PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है. इसलिए भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी योजना चलाई जाती है. भारत में बहुत से किस बड़े पैमाने पर खेती नहीं करते जिस वजह से उन्हें ज्यादा मुनाफा नहीं हो पाता. इसी के चलते केंद्र सरकार ने साल 2019 में किसानों को सीधे आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी.
इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपयों का आर्थिक लाभ दिया जाता है. चार-चार महीना के अंतराल पर 2000 की किस्तों में यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किसानों के खाते में सीधे पहुंचाई जाती है. राजस्थान के किसानों को 6000 की बजाय सालाना अब 8000 रुपये मिलेंगे.क्या राज्य के किसानों को इसके लिए अलग से करना होगा कोई काम चलिए जानते हैं.
राजस्थान सरकार किसानों को देगी 2000 रुपये देने का ऐलान
कल यानी 8 जून को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा ऐलान करते हुए किसानों के लिए बहुत बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना में 2000 रुपये सालाना अपनी ओर से देगी.
राजस्थान में कुल 57 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के फैसले से अब इन किसानों को ज्यादा आर्थिक लाभ मिलेगा. राजस्थान सरकार के इस बड़े फैसले के बाद सरकार के खजाने पर सालाना 1100 करोड़ रुपए का अलग से खर्च आएगा.
अब योजना में मिलेंगे 6 हजार की जगह 8 हजार
राजस्थान के किसानों के पहले ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये सालाना आर्थिक लाभ के तौर पर दिए जाते थे. तो वहीं अब राजस्थान सरकार की ओर से भी 2000 रुपये सालाना अतिरिक्त दिए जाएंगे. यानी राजस्थान के किसानों को सालाना 6000 रुपये की जगह अब से 8000 रुपये दिए जाएंगे.
जारी की जा चुकी हैं किसान सम्मान निधि योजना की 16 किस्तें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना द्वारा अब तक 9 करोड़ किसानों को लाभ मिल चुका है. इस योजना के तहत अब तक 3 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. सरकार द्वारा अब तक किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16 किस्तें जारी की जा चुकी है. किसानों को अब 17वीं किस्त का इंतजार है. नई सरकार की गठन होने के बाद जल्द ही सरकार किसानों के योजना की अगली किस्त जारी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: सफेदा के बाद अब बाजार में आएंगे ये वाले आम, लंगड़ा चौसा के लिए कितना करना होगा इंतजार?